फ्लाइट में फिर हंगामा, दो विदेशी नागरिकों ने क्रू मेंबर से की बदतमीजी, गोवा में उतारे गए

गोवा-मुंबई फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दो विदेशी नागरिकों ने क्रू मेंबर के साथ इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही दोनों को गोवा में ही (उड़ान भरने से पहले) उतार दिया गया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पॉलोमी साहा

  • गोवा,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

गोवा-मुंबई फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. दो विदेशी नागरिकों ने क्रू मेंबर के साथ इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही दोनों को गोवा में ही (उड़ान भरने से पहले) उतार दिया गया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. इसके साथ ही एयरलाइन द्वारा मामले की सूचना डीजीसीए को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना 5 जनवरी की है.

Advertisement

26 नवंबर को भी फ्लाइट में हुई थी दुर्व्यवहार की घटना

इससे पहले बीते साल 26 नवंबर 2022 को फ्लाइट में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था. यहां न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए फ्लाइट AI 102 में महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थीं. आरोप है कि लंच के बाद लाइट्स बंद थी, तभी आरोपी शंकर मिश्रा बुजुर्ग महिला की सीट के पास आकर उनके ऊपर ही पेशाब करने लगा.

महिला ने शंकर मिश्रा को माफ कर दिया था

दोनों पक्ष के बीच व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर आरोपी पक्ष के वकील का दावा है कि महिला के कपड़े और बैग की सफाई करवाकर 30 नवंबर को डिलीवर करवा दिया गया था. आरोपी पक्ष के मुताबिक, महिला ने शंकर को माफ कर दिया था और इस पर कोई शिकायत दर्ज न कराने का भरोसा दिया था.

Advertisement

सहमति के आधार पर मुआवजा दिया गया था

आरोपी पक्ष के मुताबिक 28 नवंबर को महिला को सहमति के आधार पर मुआवजा भी दे दिया गया था, लेकिन 19 दिसंबर को महिला की बेटी ने पैसा लौटा दिया.

कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया

आरोपी पक्ष के मुताबिक इस मामले में कोई चश्मदीद नहीं है और सुनी सुनाई बात पर आरोप लगाया जा रहा है. उधर, जिस अमेरिकी कंपनी में आरोपी वाइस प्रेसिडेंट जैसे ऊंचे ओहदे पर काम कर रहा था, उस कंपनी ने भी उसे नौकरी से निकाल दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement