China CPC: गलवान में जख्मी कमांडर के सामने चीन ने क्यों चलवाया भारतीय सैनिकों से झड़प का Video?

गलवान हमले ने चीनी नेतृत्व के मनोविज्ञान पर गहरा असर डाला है. इस टकराव के दौरान भारत के तगड़े जवाब ने चीनी सेनाओं की कई धारणाओं को ध्वस्त कर दिया. यही वजह है कि चीन के सर्वोच्च राजनीतिक जमावड़े में इस वीडियो को प्ले किया गया और इस हमले में जख्मी कमांडर को भी यहां बुलाया गया था.

Advertisement
गलवान में भारतीय सैनिकों के साथ चीन की झड़प (वीडियो ग्रैब) गलवान में भारतीय सैनिकों के साथ चीन की झड़प (वीडियो ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन में यूं तो चर्चा चीन की राजनीति, कोविड, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल के विस्तार पर होनी चाहिए थी. लेकिन बीजिंग स्थित द ग्रेट पीपुल्स हॉल के अंदर एक विशाल स्क्रीन पर गलवान में भारत के सैनिकों के साथ झड़प का वीडियो दिखाया जा रहा था. चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का 20वां कांग्रेस रविवार का शुरू हो गया है. 

Advertisement

रविवार को इस मीटिंग में कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े ओहदेदार मौजूद थे. सेना के कई कमांडर मौजूद थे. इन्हीं कमांडरों के साथ मौजूद था कमांडर की फाबाओ (QI FABAO). कमांडर फाबाओ 15 जून 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के साथ झड़प के दौरान चीन की ओर से मौजूद था. इस लड़ाई में ये कमांडर भारतीय सैनिकों के हाथ लग गया था और भारतीय सैनिकों के जवाबी हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. फाबाओ समेत अन्य कमांडरों के बीच द ग्रेट पीपुल हॉल में भारत के जवावी एक्शन का वीडियो फ्रेम बाई फ्रेम दिखाया गया. 

चीन के सबसे बड़े राजनीतिक और सैन्य जमावड़े में भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों की पिटाई का ये वीडियो दिखाना इस बात का संकेत है कि गलवान में भारत का जवाब चीनी नेतृत्व के मनोविज्ञान में गहराई तक समा गया है. 

Advertisement
गलवान हमले में घायल चीनी कमांडर Qi Fabao

बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन में कुल 2296 डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं. इन डेलीगेट्स में 304 प्रतिनिधि चीन की सेना के हैं.  इन्हीं 304 कमांडरों में एक की फाबाओ भी है.  इस अधिवेशन में वीडियो के उस हिस्से को चलाया गया जहां की फाबाओ भी मौजूद था. 

विंटर ओलंपिक का मशाल भी थाम चुका है कमांडर की फाबाओ

बता दें कि कमांडर की फाबाओ के जरिए चीन भारत को चिढ़ाने की नीति पर काम करता है. इससे पहले फरवरी में चीन ने विंटर ओलंपिक में इस कमांडर को ओलंपिक रैली का मशाल भी धमाया था. 

गलवान में चीन को मिला था गहरा चोट

बता दें कि जून 2020 में जब दुनिया कोरोना के प्रकोप से जूझ रही थी तो लद्दाख के आगे गलवान घाटी में चीन ने भारत के साथ उसी विश्वासघात की नीति अपनाई थी जो चीन की सैन्य नीति का हिस्सा रहा है. 15 जून को भारत की ओर से कर्नल संतोष बाबू भारतीय सैनिकों के एक दल के साथ गलवान नदी के किनारे चीन के अवैध निर्माण का निरीक्षण करने गए थे, तभी घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया था. ये रात का समय था. चीनी सैनिकों के अचानक हुए हमले से भारतीय सैनिक कुछ सेकेंड के लिए तो चौक गए लेकिन भारत ने तुरंत जवाबी हमला किया. उस रात खून जमा देने वाली सर्दी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जोरदार भिडंत हुई. 

Advertisement

गलवान भिड़ंत के दौरान नदी में बह गए थे 38 चीनी सैनिक, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खोली चीन की पोल 

इस भिडंत में कर्नल बाबू समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने अपने सैनिकों के बलिदान को स्वीकार किया. लेकिन चीन ने यहां भी घटिया चालबाजी की. चीन ने पहले तो कहा कि उसके कोई जवान नहीं मारे गए हैं. लेकिन कुछ महीनों बाद घरेलू दबाव में चीन ने अपने 5 जवानों के मारे जाने की बात स्वीकार की. 

CPC की बैठक में शी जिनपिंग समेत अन्य नेता (फोटो- एपी)

लेकिन सच्चाई यही नहीं थी. बाद में अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस बात की पुष्टि की कि इस लड़ाई में चीन के 38 सैनिक गलवान नदी की तेज धारा में बह गए थे. इस हमले में चीन अपनी कैजुअलिटी को आज भी दिलेरी के साथ दुनिया के सामने स्वीकार करने से हिचकिचाता है, क्योंकि इससे उसका दुनिया बेस्ट आर्मी होने के दावे का पाखंड टूट जाता है. 

जीतने के लिए लड़ेगी चीनी सेना

हालांकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब अपने लिए बतौर राष्ट्रपति तीसरी पारी का रास्ता साफ कर रहे हैं तो उन्होंने सैन्य राष्ट्रवाद को अपना हथियार बनाया है. रविवार को शी जिनपिंग ने अपने संबोधन में कहा कि  उनके नेतृत्व में चीनी सेना 'रणनीतिक प्रतिरोध' की एक मजबूत प्रणाली विकसित करेगी. सैनिकों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे जीतने के लिए लड़ें. जिनपिंग ने कहा कि हम सैन्य प्रशिक्षण को तेज करेंगे और सभी स्तर पर युद्ध की तैयारियों को बढ़ाएंगे ताकि यह निश्चित किया जा सके कि हमारी सेना लड़े और जीते. 

Advertisement
CPC की बैठक में जाने चीनी सैन्य अधिकारी (फोटो- एपी)

चीन और भारत के साथ हजारों किलोमीटर साझा बॉर्डर को देखते हुए जिनपिंग का ये बयान अहम है. 

जिनपिंग ने कहा कि हम सेना में नई तरह के सैनिकों का अनुपात बढ़ाएंगे, मानवरहित तकनीक को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और नेटवर्क सूचना प्रणाली को लागू करेंगे. हम ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए कमांड सिस्टम को मजबूत करेंगे. इसके अलावा जिनपिंग ने ज्वाइंट स्ट्राइक, बैटलफील्ड सपोर्ट सिस्टम को भी मजबूत करने की बात कही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement