'FIR और NCW के नोटिस का देंगे कानूनी जवाब', स्मृति ईरानी पर दिए बयान पर बोले अजय राय

कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए विवादित बयान पर कहा कि वह राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस का 28 दिसंबर को जवाब देंगे. राय ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और कायम रहेंगे, चाहें तो जेल भेज दें. बता दें कि अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके झटके देकर चली जाती हैं.

Advertisement
अजय राय और स्मृति ईरानी (फाइल फोटो) अजय राय और स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

यूपी में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है. राय ने कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं कहा है. सोनभद्र में दर्ज हुई एफआईआर और राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस पर कहा कि कुछ भी असंसदीय या गलत नहीं है इसका जवाब कानूनी तरीके से देंगे. वे चाहें तो मुझे जेल भेज दें, लेकिन मैं डरूंगा नहीं. 

Advertisement

गाजीपुर पहुंचे अजय राय ने कहा कि अमेठी में सभी उद्योग धंधे बंद हैं यानी लटके पड़े हैं और सड़कें खस्ताहाल हैं, जिन पर झटके लग रहे हैं. बस इतनी सी बात पर वे तिलमिला रही हैं. सवाल का जवाब देते हुए राय ने कहा कि यूपी गांधी परिवार की विरासत है. राहुल गांधी अमेठी से जरूर चुनाव लड़ेंगे, लोग स्मृति ईरानी के फरेब और झूठ में फंस गए और अब पछता रहे हैं. उन्होंने भदोही से मिर्जापुर की खस्ताहाल सड़क का जिक्र करते हुए यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि ज्यादातर सड़कें खराब हैं. गाड़ियों के टायर बर्स्ट हो जा रहे हैं.  

28 दिसंबर को NCW को देंगे जवाब 

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी पर दिए विवादित बयान पर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस का 28 दिसंबर को जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और कायम रहेंगे, चाहें तो जेल भेज दें. अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके झटके देकर चली जाती हैं. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अजय राय ने कहा कि काशी मोदी की नहीं, हर हर महादेव की नगरी है और इन लोगों ने हर हर मोदी का नारा लगवाया है जनता सबक सिखाएगी.  

Advertisement

मुख्तार की सजा पर जाहिर की खुशी 

पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की सजा पर अजय राय ने खुशी जाहिर की. राय ने कहा कि उनके भाई अवधेश राय हत्याकांड को 32 साल बाद उनकी गवाही से न्याय मिला और जल्द ही मूल केस जो वाराणसी में है, उसमें भी जल्द न्याय मिलेगा. वाराणसी केस में गवाही पूरी हो चुकी है. अब मुख्तार अंसारी को अपना पक्ष रखना है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement