पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों से 14 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से छह लोगों की मौत की सूचना मिली है. जबकि पूर्वी बर्धमान जिले में चार तथा मुर्शिदाबाद और उत्तर-24 परगना में दो-दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से पूर्वी बर्धमान जिले में चार तथा मुर्शिदाबाद और उत्तर-24 परगना में दो-दो लोगों की मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से छह और लोगों की मौत की सूचना मिली है.

Advertisement

मरने वालों में ज्यादातर किसान थे जिनके ऊपर खेती का काम करते हुए बिजली गिर गई.

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, पुरबा बर्धमान और मुर्शिदाबाद सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ीं.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में शाम चार बजकर 45 मिनट पर तेज हवा चलने की सूचना मिली थी और इसकी अवधि बहुत कम थी. यह कोई तूफान नहीं है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement