मुंबई में बाई का काम करती थीं 4 बांग्लादेशी महिलाएं, सीमापार करते वक्त BSF ने किया गिरफ्तार

BSF ने बयान जारी कर बताया कि 11 जुलाई को बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर जीतपुर की सीमा पर तैनात जवानों को अलर्ट भेजा. इस दौरान जवानों ने चार संदिग्धों को देखा. जब जवानों ने उन्हें रुकने को कहा, तो वे भागकर जूट के खेत में छिप गईं. इसके बाद जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया

Advertisement
Bangladeshi women arrested Bangladeshi women arrested

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • अवैध तरीके से भारत आई थीं महिलाएं
  • मुंबई मे रहकर कर रही थीं बाई का काम

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाके से चार बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया. ये महिलाएं अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थीं. ये सभी महिलाएं बांग्लादेश के जेसोर और नरैल की रहने वाली हैं. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे 6 से 8 महीने पहले अवैध तरीके से मुंबई आई थीं और मुंबई के नागपाडा में बाई का काम करती थीं. 

Advertisement

BSF ने बयान जारी कर बताया कि 11 जुलाई को बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर जीतपुर की सीमा पर तैनात जवानों को अलर्ट भेजा. इस दौरान जवानों ने चार संदिग्धों को देखा. जब जवानों ने उन्हें रुकने को कहा, तो वे भागकर जूट के खेत में छिप गईं. इसके बाद जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

महिलाओं की हुई पहचान
इन महिलाओं की पहचान अमीना शेख पति रज्जाक शेख, महिनूर शेख पति अब्दुल समत शेख, रेशमा शेख पति मोहम्मद हफीजुल शेख के तौर पर हुई है. ये तीनों महिलाएं जेसोर, बांग्लादेश की रहने वाली हैं. वहीं, चौथी महिला जिसका नाम नुरजहां शेख है, वह नरैल, बांग्लादेश की रहने वाली है. 

पूछताछ में बताया- मुंबई में रहकर कर रहीं थीं बाई का काम
तीन महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे 6 और 8 महीने पहले गैर कानूनी तरीके से भारत आई थीं और मुम्बई के नागपाड़ा में बाई का काम करती थीं. इसके अलावा महिलाओं ने बताया कि वे जहां काम करती थीं, वहां और भी बांग्लादेशी महिलाएं हैं. जबकि रेशमा शेख ने बताया कि वह दो महीने पहले भारत आई थी और यहां महाराष्ट्र के ठाणे में साइसेट्रिक हॉस्पिटल धर्मवीर नगर में अपना इलाज करा रही थी. यहां वह 3 जून तक भर्ती थी. इसके बाद वह भी महिनुर के साथ टेमकर गली , पोस्ट नागपाड़ा में रहने लगी. नूरजहां शेख ने बताया की वह एक साल पहले भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में बाई का काम करती थी. 

Advertisement

5-5 हजार रुपए देकर जा रही थीं बांग्लादेश
पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति सीमा पार करा रहा था. हालांकि, वे उसका नाम नहीं जानती. लेकिन वह शख्स 5-5 हजार रुपये लेकर महिलाओं को बांग्लादेश सीमा में दाखिल करने वाला था. बीएसएफ ने महिलाओं से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement