'अयोध्या के लोगों के लिए अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ एक्शन हो', सपा के पूर्व MLA ने की मांग

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे ने अधिकारियों से मांग की कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद अयोध्या के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

Advertisement
सपा के पूर्व विधायक ने अयोध्या के वोटर्स से अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ एक्शन की मांग की है सपा के पूर्व विधायक ने अयोध्या के वोटर्स से अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ एक्शन की मांग की है

aajtak.in

  • अयोध्या ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे ने अधिकारियों से मांग की कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद अयोध्या के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कई लोगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अयोध्या के वोटर्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सपा नेता ने अयोध्या के अधिकारियों से मांग की कि अयोध्या के नागरिकों को गाली देने वालों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अयोध्या के लोगों को हर कदम पर धोखा दिया है. अयोध्या के लोगों के घर और दुकानें तोड़ दी गईं और उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया. 

उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने डराने-धमकाने, मनमानी करने और लूटपाट करने का काम किया. पीड़ित जनता शिकायत लेकर आई लेकिन किसी ने नहीं सुनी. पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब जनता को मौका मिला तो उन्होंने भाजपा को हराकर समाजवादी पार्टी को चुना. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में फैजाबाद के मौजूदा भाजपा सांसद लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने हराया था. अयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पांडे ने कहा कि अयोध्या में भाजपा के अहंकार को यहां की जनता ने चकनाचूर कर दिया. आज पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा चर्चा भाजपा के अयोध्या हारने की हो रही है. इसी वजह से भाजपा के एजेंट सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54567 वोटों से करारी शिकस्त दी है. अवधेश प्रसाद को जहां 554289 वोट मिले, वहीं लल्लू सिंह को 499722 वोट मिले हैं. अयोध्या ही नहीं, इस बार बीजेपी को यूपी में बड़ा नुकसान हुआ है. 80 सीटों वाले इस राज्य से बीजेपी को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बीजेपी के खाते में सिर्फ 33 सीटें आई हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 37 सीटें जीत ली हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement