14 साल RSS के प्रचारक फिर हरियाणा के CM और अब मोदी सरकार में ऊर्जा मंत्री, जानिए खट्टर की दिलचस्प राजनीतिक यात्रा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी मोदी 3.0 सरकार में कैबिनेट में जगह मिली है. खट्टर केंद्र सरकार में ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. खट्टर लंबे समय तक आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक रहे हैं और उन्होंने 1994 में बीजेपी ज्वाइन की थी.

Advertisement
मनोहर लाल खट्टर ने ली मंत्री पद की शपथ मनोहर लाल खट्टर ने ली मंत्री पद की शपथ

कुणाल कौशल

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज मोदी 3.0 सरकार का गठन हो गया है, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी नई सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. उन्हें ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खट्टर ने भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली .खट्टर बीते दस सालों से हरियाणा के मुख्यमंत्री थे लेकिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें सीएम पद से हटाकर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया था.

Advertisement

खट्टर केंद्र में मंत्री बनने से पहले अक्टूबर 2014 से मार्च 2024 तक हरियाणा के सीएम पद पर रहे और वहां पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने करनाल से चुनाव भी जीता है.

14 साल तक आरएसएस प्रचारक के रूप में किया काम

मनोहर लाल खट्टर की पहचान एक राजनेता के तौर पर कम और आरएसएस के प्रचारक के तौर पर ज्यादा रही है. वो 1977 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए थे और सिर्फ तीन सालों बाद ही संगठन के पूर्णकालिक प्रचारक बन गए. 

आरएसएस के पूर्ण कालिक प्रचारक होने की वजह से उन्होंने शादी नहीं कि और वो आजीवन कुंवारे हैं. साल 1994 में भाजपा ज्वाइन करने से पहले खट्टर ने 14 सालों तक आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में काम किया.

2000 में खट्टर बने बीजेपी महासचिव

Advertisement

2000-2014 के दौरान, खट्टर हरियाणा में भाजपा के संगठन महासचिव पर थे. उनके कार्यकाल के दौरान ही बीजेपी राज्य इकाई ने अक्टूबर 2000 में 'भाजपा की बात' पत्रिका का प्रकाशन भी शुरू किया था. वो 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भी बन थे  जिसके बाद उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का सदस्य भी चुना गया.

2014 में मिला सीएम पद

2014 में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने करनाल से बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था.  प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार (कांग्रेस) दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताए जाने के बाद भी उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की जिसके बाद खट्टर को राज्य में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया और उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद से नवाजा. खट्टर ने करीब 10 सालों तक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा की.

अपने कार्यकाल के दौरान हर जिले में महिला द्वारा संचालित पुलिस थाना बनाना और लगभग 500 महिला कांस्टेबलों की भर्ती को उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. उन्होंने हर समय नामक एक 24×7 पोर्टल भी शुरू किया जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है.

रोहतक में जन्म, दिल्ली से पढ़ाई

अब अगर मनोहर लाल खट्टर के शुरुआती जीवन की बात करें तो उनका जन्म 5 मई 1954 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था जो पहले पंजाब का हिस्सा हुआ करता था. उन्होंने निंदाना गांव में एक पंजाबी हिंदू परिवार में जन्म लिया था.  उनके पिता, हरबंस लाल खट्टर, 1947 में भारत के विभाजन के बाद पश्चिम पंजाब के झंग जिले से गांव में चले आए थे. 

Advertisement

खट्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई और मैट्रिकुलेशन पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज, रोहतक से पूरी की. इसके बाद वो दिल्ली चले गए और अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करते हुए सदर बाजार के पास एक दुकान चलाई जिससे उनका घर चलता था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement