दो विदेशी महिला पर्यटकों ने केरल के कोच्चि शहर में लगाए गए फिलिस्तीन समर्थक बैनर को नष्ट कर दिया. घटना के एक कथित वीडियो के अनुसार, क्लिप में विदेशियों को पोस्टरों पर स्थानीय लोगों के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में विदेशी कह रहे हैं कि यह यहूदी लोगों का 'अपमान' है. घटना 15 अप्रैल की है. कोच्चि पुलिस ने दोनों पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के एक वीडियो में दो विदेशियों को फुटपाथ पर खड़ा दिखाया गया है और उनके चारों ओर फिलिस्तीन समर्थक बैनर के टुकड़े बिखरे हुए हैं. एक स्थानीय व्यक्ति को उनमें से एक के साथ बहस करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपने इस संपत्ति को नष्ट कर दिया है.'
महिला की स्थानीय लोगों से तीखी बहस हो गई और उसने कहा, 'मैंने यह यहूदी लोगों के लिए किया है. आप दुष्प्रचार और झूठ को बढ़ावा दे रहे हैं.' तब स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि अगर उन्हें बैनरों से कोई समस्या थी, तो उन्हें बैनर फाड़ने के बजाय इसकी शिकायत करनी चाहिए थी. इस पर महिला ने कहा, 'लेकिन यह सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहा है.'
फिर एक आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यहां हिंदू, ईसाई, मुस्लिम, सिख, हर कोई है. हम भारत में रह रहे हैं.' विदेशी ने जवाब दिया, 'यहूदी लोग अब यहां नहीं हैं. आप लोग यहूदी लोगों से पैसा कमाते हैं, लेकिन यहां कोई यहूदी नहीं है.'
फिलिस्तीन समर्थन में लगाए गए बैनर स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने लगाए थे. घटना के बाद संगठन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
शिबिमोल