कोच्चि में विदेशी पर्यटकों ने फिलिस्तीन समर्थक बैनर फाड़ा, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन की शिकायत के बाद FIR दर्ज

घटना के एक वीडियो में दो विदेशियों को फुटपाथ पर खड़ा दिखाया गया है और उनके चारों ओर फिलिस्तीन समर्थक बैनर के टुकड़े बिखरे हुए हैं. एक स्थानीय व्यक्ति को उनमें से एक के साथ बहस करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपने इस संपत्ति को नष्ट कर दिया है.'

Advertisement
घटना के वीडियो में विदेशी महिला स्थानीय लोगों से बहस करती दिख रही है घटना के वीडियो में विदेशी महिला स्थानीय लोगों से बहस करती दिख रही है

शिबिमोल

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

दो विदेशी महिला पर्यटकों ने केरल के कोच्चि शहर में लगाए गए फिलिस्तीन समर्थक बैनर को नष्ट कर दिया. घटना के एक कथित वीडियो के अनुसार, क्लिप में विदेशियों को पोस्टरों पर स्थानीय लोगों के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में विदेशी कह रहे हैं कि यह यहूदी लोगों का 'अपमान' है. घटना 15 अप्रैल की है. कोच्चि पुलिस ने दोनों पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

घटना के एक वीडियो में दो विदेशियों को फुटपाथ पर खड़ा दिखाया गया है और उनके चारों ओर फिलिस्तीन समर्थक बैनर के टुकड़े बिखरे हुए हैं. एक स्थानीय व्यक्ति को उनमें से एक के साथ बहस करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपने इस संपत्ति को नष्ट कर दिया है.'

महिला की स्थानीय लोगों से तीखी बहस हो गई और उसने कहा, 'मैंने यह यहूदी लोगों के लिए किया है. आप दुष्प्रचार और झूठ को बढ़ावा दे रहे हैं.' तब स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि अगर उन्हें बैनरों से कोई समस्या थी, तो उन्हें बैनर फाड़ने के बजाय इसकी शिकायत करनी चाहिए थी. इस पर महिला ने कहा, 'लेकिन यह सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहा है.'

फिर एक आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यहां हिंदू, ईसाई, मुस्लिम, सिख, हर कोई है. हम भारत में रह रहे हैं.' विदेशी ने जवाब दिया, 'यहूदी लोग अब यहां नहीं हैं. आप लोग यहूदी लोगों से पैसा कमाते हैं, लेकिन यहां कोई यहूदी नहीं है.' 

Advertisement

फिलिस्तीन समर्थन में लगाए गए बैनर स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने लगाए थे. घटना के बाद संगठन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement