कर्नाटक: मस्जिद में जबरन घुसकर नारेबाजी के मामले में 4 गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार

आरोप है कि कुछ शरारती तत्व पुरातत्व स्मारक महमूद गेवान मदरसा और मस्जिद में ताला तोड़कर और सुरक्षाकर्मी को धमकाकर अवैध रूप से घुस गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि मस्जिद में प्रवेश करने के लिए ताला नहीं तोड़ा गया है.

Advertisement
पुरातत्व स्मारक महमूद गेवान मदरसा और मस्जिद में लोग पुरातत्व स्मारक महमूद गेवान मदरसा और मस्जिद में लोग

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

कर्नाटक के बीदर शहर में एक ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि पांच फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार 6 अक्टूबर की मध्यरात्रि 2 बजे की है. आरोप है कि कुछ शरारती तत्व पुरातत्व स्मारक महमूद गेवान मदरसा और मस्जिद में ताला तोड़कर और सुरक्षाकर्मी को धमकाकर अवैध रूप से घुस गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि मस्जिद में प्रवेश करने के लिए ताला नहीं तोड़ा गया है.

Advertisement

इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि ऐसा बताया गया है कि मदरसे के पास एक पेड़ था, जहां हर साल पूजा की जाती थी. यह पूजा कई सालों से हो रही थी. इस घटना के बारे में मेरे पास अधिक जानकारी नहीं है. विभाग से इस मामले पर जानकारी लूंगा. 

पुलिस अधीक्षक डेक्का किशोर बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि निजाम काल से ही दशहरा के दौरान पूजा करने का यह नियमित अभ्यास है. मस्जिद परिसर के अंदर एक मीनार है. आमतौर पर 2-4 लोग आते हैं, लेकिन इस बार लोगों की संख्या अधिक थी. किसी ने अवैध रूप से मस्जिद में प्रवेश करने के लिए ताला नहीं तोड़ा. हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ओवैसी ने BJP पर साधा निशाना

Advertisement

AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो को ट्विट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'दृश्य कर्नाटक के बीदर की ऐतिहासिक महमूद गवान मस्जिद और मदरसा के हैं. चरमपंथियों ने गेट का ताला तोड़ दिया और अपवित्र करने का प्रयास किया. बीदर पुलिस और बसवराज एस बोम्मई आप ऐसा कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी सिर्फ मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement