Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आयोग ने कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों से हटा दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर योगगुरु बाबा ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, न तो इस्लाम खतरे में है और ना ही इस्लाम को कोई खतरा है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आयोग ने कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों से हटा दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर योगगुरु बाबा ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, न तो इस्लाम खतरे में है और ना ही इस्लाम को कोई खतरा है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- कमलनाथ पर चला चुनाव आयोग का 'चाबुक', स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम हटाया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आयोग ने कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों से हटा दिया है. आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. 

2- फ्रांस के राष्ट्रपति का भारत में विरोध, रामदेव बोले- कट्टरवाद के कारण दुनिया में बदनाम हो रहा इस्लाम

फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर योगगुरु बाबा ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, न तो इस्लाम खतरे में है और ना ही इस्लाम को कोई खतरा है. न कुरान से ना बाइबिल से और न ही दुनिया की कोई किताब से खतरा है.

3- एम्स निदेशक ने चेताया- तेज हो गई है कोरोना की दूसरी लहर, जरूरी हो तभी बाहर निकलें

Advertisement

प्रदूषण और कोरोना की दोहरी चुनौती को लेकर एम्स के निदेशक ने कहा कि जब तक बेहद जरूरी न हो, बाहर न जाएं. जाना जरूरी भी हो तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूप निकलने के बाद जाएं.

4- फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर जाकिर नाइक का जहरीला पोस्ट, कहा- दर्दनाक सजा मिलेगी

इस्लाम पर विवादित टिप्पणी को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में जाकिर नाइक अपने भड़काऊ एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ उसके लगातार भड़काऊ पोस्ट आ रहे हैं. जाकिर ने पहले सोशल मीडिया पर फ्रांस के प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की अपील की थी.

5- मुंगेर हिंसा: उपद्रवियों ने पूरब सराय थाने से लूटे 140 जिंदा कारतूस, बड़े खतरे की आशंका

मुंगेर गोलीकांड के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर बवाल मचाया और कई थानों में आगजनी और पत्थरबाजी की. इसी क्रम में शरारती तत्वों ने पूरब सराय थाने पर भी हमला बोला और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. अब ऐसी खबर आ रही है कि उपद्रवी तत्व पुलिस की जीप को आग लगाने के बाद थाने के अंदर घुस गए थे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से 140 जिंदा कारतूस लूट लिए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement