'डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए', कोलकाता में अधिकारियों से बोले ED के कार्यवाहक निदेशक

ईडी के कार्यवाहक निदेशक ने आज ईडी अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बैठक की. इस बैठक में उन्होंने ईडी अधिकारियों से एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा ताकि, शाहजहां शेक के सीमा पार बांग्लादेश के संबंधों की जांच की जा सके.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

ऋतिक

  • कोलकाता,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए. सूत्रों के मुताबिक ईडी के कार्यवाहक निदेशक ने अधिकारियों से एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा ताकि शाहजहां शेक के सीमा पार बांग्लादेश के संबंधों की जांच की जा सके.

Advertisement

ईडी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कार्यवाहक निदेशक ने सीएपीएफ बलों के सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय बैठक की. बैठक में सीएपीएफ की तैनाती की योजना बनाई गई, जो छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों के साथ  जाएगी. कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने कहा कि अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों पर भी फोकस किया जाए, ताकि बाधा डालने की कोशिश करने वाली महिलाओं को हटाया जा सके.

रेड के दौरान ED की टीम पर हुआ हमला

बता दें कि हाल ही में राशन घोटाला मामले में बीते दिन पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला कर दिया था. भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ मौजूद सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी को भी निशाना बनाया था. इस हमले में 3 ईडी अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं. 

Advertisement

उत्तर 24 परगना में भी टीम पर हुआ अटैक

इसी दिन पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सिमुलतला बोनगांव में टीएमसी की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के घर पर छापेमारी के दौरान भी ईडी की टीम के साथ ऐसी ही घटना हुई. भीड़ ने ईडी टीम के सभी सदस्यों के साथ-साथ सीआरपीएफ कर्मियों को भी धमकाया और उन पर हमला किया और रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ईडी के अधिकारियों को उनकी आधिकारिक ड्यूटी करने में बाधा डाली गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement