छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां मामूली सी बात पर कुछ युवकों ने एक युवक को कार की विंडो में हाथ फंसाकर 3 किलोमीटर तक घसीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक को किस तरह घसीटा गया.
मामला दुर्ग सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. स्विफ्ट कार सवार लड़कों ने पटेल चौक पर बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी. इसके बाद जब युवक उन लोगों के पास बात करने गया तो उसके हाथ को विंडो में फंसाकर करीब तीन किलोमीटर दूर तक घसीटा. इतना ही नहीं युवक को दीवार से रगड़ने की भी कोशिश की गई.
युवक को सड़क पर फेंककर फरार हुए लड़के
इस दौरान लड़का रहम की भीख मांगता रहा. मगर किसी को उस पर दया नहीं आई. कार सवार लड़के उसे अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड ले गए. वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए.
इसके बाद कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया. इस संबंध में सिटी कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
देखिए वीडियो...
दिल्ली में मिनी बस ने शख्स को मारी टक्कर
इसी तरह की एक घटना देश की राजधानी दिल्ली से भी सामने आई है. यहां एक मिनी बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इसके बाद ड्राइवर उसे कुछ दूरी तक बोनट पर घसीटता रहा. ये घटना लाजपत नगर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक व्यक्ति को मिनी बस ने टक्कर मार दी और उसे कुछ दूरी तक घसीटता हुआ ले गया.
रविवार रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स चलती गाड़ी के बोनट पर नजर आ रहा है. वो खुद को बचाये रखने की कोशिश कर रहा है. इस संबंध में पुलिस को रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी.
नरेश शर्मा