इस्लामाबाद: भारतीय हाईकमीशन की सुरक्षा में सेंध, देखा गया ड्रोन, भारत ने PAK को घेरा

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन में ड्रोन देखा गया. भारत ने इस मामले को सख्ती से उठाते हुए पाकिस्तान को घेरा है. भारत ने इसे सुरक्षा में सेंध करार दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • रविवार रात को देखा गया था ड्रोन
  • भारत ने पाकिस्तान के सामने उठाया मुद्दा

ड्रोन का मामला थमता नहीं दिख रहा खबर है. अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन में ड्रोन देखा गया. भारत ने इस मामले को सख्ती से उठाते हुए पाकिस्तान को घेरा है. भारत ने इसे सुरक्षा में सेंध करार दिया है. इससे पहले आज सुबह जम्मू के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशन बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया था.

बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के अंदर रविवार रात को ड्रोन देखा गया था. भारत ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पाकिस्तान सरकार से कड़ी आपत्ति जताई. सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्रालय आज शाम पांच बजे इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बयान भी जारी करेगा.

Advertisement

रविवार को ही ड्रोन के जरिए जम्मू एयरबेस पर हुआ था हमला

जम्मू एयरबेस पर रविवार को ही ड्रोन के जरिए धमाके की खबर सामने आई थी. बीते कुछ दिनों में हथियारों को लाने और ले जाने के साथ ही हमले के लिए आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. एयरबेस पर हुए हमले के अगले दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे.

आज भी देखा गया ड्रोन

जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास आज ड्रोन देखा गया. ड्रोन दिखने की घटना सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर हुई. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग होते ही ड्रोन गायब हो गया. पिछले 5-6 दिनों से जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की कम से कम नौ घटनाएं हो चुकी हैं.

Advertisement

आज सुबह करीब 5.20 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन ने सीमा पार नहीं की. यह पाकिस्तानी इलाके में रहा, लेकिन बाड़ के पास देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने कोई मौका न लेते हुए ड्रोन पर फायरिंग की. इसके बाद ड्रोन गायब हो गया.

जम्मू में बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह पाकिस्तान के छोटे हेक्सा कॉप्टर पर उस वक्त फायरिंग की, जब वह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, इस फायरिंग के कारण वह तुरंत वापस लौट आया, हमारे जवान अलर्ट हैं और किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement