Weather Today: दिल्ली में क्या आज भी बरसेंगे बादल? इन राज्यों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और उत्तर तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
दिल्ली समेत आज कई राज्यों में बारिश की संभावना है. (File Photo-PTI) दिल्ली समेत आज कई राज्यों में बारिश की संभावना है. (File Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य से 2.3 डिग्री कम है और कई इलाकों में जमकर बरसात भी हुई. इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज (25 जुलाई) के लिए भी गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और उत्तर तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. असम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.

मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग और BMC (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने मुंबई में 27 जुलाई तक हाई टाइड (ऊँची समुद्री लहरें) की चेतावनी दी है. जुहू बीच, मरीन ड्राइव और अन्य समुद्री तटीय क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है. हाई टाइड के समय समुद्र की लहरें 4.5 मीटर (लगभग 15 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं. इससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement