दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के हर घर के बाहर आपको पानी के खाली कंटेनर मिल जाएंगे. इस इंतजार में कि कब जल बोर्ड का टैंकर आए और पानी की सप्लाई मिले. इलाके के लोगों का आरोप है कि इलाके में इस भीषण गर्मी में सरकार हफ्ते में एक-एक दो-दो टैंकर ही भेज रही है. इसलिए जब टैंकर आता है तो बड़े-बड़े कई कंटेनर उनको भरने पड़ते हैं, ताकि कई दिनों तक उनकी गुजर-बसर चल सके.
आनंद पर्वत इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बताया कि पानी का टैंकर बुक करने के लिए उनको अपनी घर से लगभग चार किलोमीटर गुलाबी बाग जाकर जल बोर्ड के दफ्तर में टैंकर बुक करना पड़ता है. खुद अपने साथ लाना पड़ता है. सरकार की तरफ से कोई हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया, जिससे जल बोर्ड का टैंकर को बुलाया जा सके.
यह भी पढ़ें: 'एलजी फिर खेल रहे हैं गंदी राजनीति...', दिल्ली जल संकट को लेकर AAP ने राज्यपाल पर लगाए आरोप
टैंकर आने में लगते हैं कई दिन
लोगों का आरोप है कि अगर आपको प्राइवेट टैंकर मंगवाना है तो तुरंत 400 से 500 रुपये में आ जाएगा लेकिन अगर आपको पीने के पानी के लिए टैंकर मंगवाना है तो वह कई दिनों तक नहीं आता. किसी इलाके में लोगों को सबसे पहले पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. उसके बाद जाकर अपने दिनचर्या की शुरुआत करते हैं.
यही हाल नई दिल्ली के चणक्यपुरी विवेकानंद कैंप का भी है. यहां पर भी पिछले कई सालों से पानी टैंकर के जरिए ही सप्लाई होता है. इस भीषण गर्मी में सिर्फ तीन टैंकर पानी की सप्लाई करने के लिए आते हैं, जबकि इस इलाके में रहने वाले लोगों की आबादी चार हजार है. लोगों का यह भी कहना है कि 10 साल हो गए और सरकारी आई गई लेकिन पानी नहीं आया.
बीजेपी ने आतिशी पर साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिल्ली की जल मंत्री अतिशी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर जाकर के सिर्फ खाना पूर्ति और दिखावा कर रही है. वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट गाद और मिट्टी से भरे हैं.
यह भी पढ़ें: 'धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा...', जल संकट को लेकर एलजी ने दिल्ली सरकार पर कसा तंज
आतिशी ने हरियाणा सरकार को घेरा
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा की नायब सैनी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल को पानी देने का आदेश दिया है लेकिन हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही है, जिसके कारण ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का स्तर कम हो रहा है.
मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा की तरफ से 1050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, तो कम से कम 1000 क्यूसेक पानी पहुंचेगा? पिछले कुछ दिनों में घटते-घटते 1 जून को 924 क्यूसेक पानी पहुंचा और 2 जून को सिर्फ 848 क्यूसेक पानी दिया गया.
सुशांत मेहरा