ग्राउंड रिपोर्ट: भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे दिल्लीवाले, टैंकर के इंतजार में हो जाती है सुबह से शाम

भीषण गर्मी में देश राजधानी दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रही है. कई इलाकों में पानी के टैंकर के लिए लोगों को तीन-तीन घंटे सड़क के किनारे इंतजार करना पड़ रहा है. टैंकर आता भी है तो पानी दिए बिना ही चला जाता है. लोगों का कहना है कि इंतजार करने पर भी टैंकर नहीं आता और पानी की सप्लाई नहीं मिलती.

Advertisement
पानी की किल्लत से बेहाल दिल्ली पानी की किल्लत से बेहाल दिल्ली

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के हर घर के बाहर आपको पानी के खाली कंटेनर मिल जाएंगे. इस इंतजार में कि कब जल बोर्ड का टैंकर आए और पानी की सप्लाई मिले. इलाके के लोगों का आरोप है कि इलाके में इस भीषण गर्मी में सरकार हफ्ते में एक-एक दो-दो टैंकर ही भेज रही है. इसलिए जब टैंकर आता है तो बड़े-बड़े कई कंटेनर उनको भरने पड़ते हैं, ताकि कई दिनों तक उनकी गुजर-बसर चल सके. 

Advertisement

आनंद पर्वत इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बताया कि पानी का टैंकर बुक करने के लिए उनको अपनी घर से लगभग चार किलोमीटर गुलाबी बाग जाकर जल बोर्ड के दफ्तर में टैंकर बुक करना पड़ता है. खुद अपने साथ लाना पड़ता है. सरकार की तरफ से कोई हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया, जिससे जल बोर्ड का टैंकर को बुलाया जा सके.

यह भी पढ़ें: 'एलजी फिर खेल रहे हैं गंदी राजनीति...', दिल्ली जल संकट को लेकर AAP ने राज्यपाल पर लगाए आरोप

टैंकर आने में लगते हैं कई दिन

लोगों का आरोप है कि अगर आपको प्राइवेट टैंकर मंगवाना है तो तुरंत 400 से 500 रुपये में आ जाएगा लेकिन अगर आपको पीने के पानी के लिए टैंकर मंगवाना है तो वह कई दिनों तक नहीं आता. किसी इलाके में लोगों को सबसे पहले पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. उसके बाद जाकर अपने दिनचर्या की शुरुआत करते हैं.

Advertisement

यही हाल नई दिल्ली के चणक्यपुरी विवेकानंद कैंप का भी है. यहां पर भी पिछले कई सालों से पानी टैंकर के जरिए ही सप्लाई होता है. इस भीषण गर्मी में सिर्फ तीन टैंकर पानी की सप्लाई करने के लिए आते हैं, जबकि इस इलाके में रहने वाले लोगों की आबादी चार हजार है. लोगों का यह भी कहना है कि 10 साल हो गए और सरकारी आई गई लेकिन पानी नहीं आया.

बीजेपी ने आतिशी पर साधा निशाना 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिल्ली की जल मंत्री अतिशी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर जाकर के सिर्फ खाना पूर्ति और दिखावा कर रही है. वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट गाद और मिट्टी से भरे हैं.

यह भी पढ़ें: 'धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा...', जल संकट को लेकर एलजी ने दिल्ली सरकार पर कसा तंज

आतिशी ने हरियाणा सरकार को घेरा 

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा की नायब सैनी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल को पानी देने का आदेश दिया है लेकिन हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही है, जिसके कारण ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का स्तर कम हो रहा है.

Advertisement

मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा की तरफ से 1050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, तो कम से कम 1000 क्यूसेक पानी पहुंचेगा? पिछले कुछ दिनों में घटते-घटते 1 जून को 924 क्यूसेक पानी पहुंचा और 2 जून को सिर्फ 848 क्यूसेक पानी दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement