Delhi-Shirdi Flight Molesting Air Hostess: दिल्ली से शिरडी जा रही फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, यात्री ने गलत तरीके से छुआ

air hostess molesting on delhi shirdi flight: दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की. घटना फ्लाइट के टॉयलेट के पास हुई. शिकायत के बाद शिर्डी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई और उसके खिलाफ रहाटा थाने में मामला दर्ज हुआ.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

delhi shirdi flight molesting news: दिल्ली से शिरडी (delhi shirdi flight) जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक शर्मनाक घटना घटी, जिसमें एक नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की. यह मामला शुक्रवार दोपहर का है, जब फ्लाइट शिरडी एयरपोर्ट (shirdi airport) पर उतरने वाली थी. पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी.

यात्री ने गलत तरीके से छुआ
पुलिस के मुताबिक, आरोपी यात्री ने फ्लाइट के अंदर टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छूने की कोशिश की. यह हरकत एयर होस्टेस के लिए अपमानजनक और असहनीय थी. उसने तुरंत इस बात की जानकारी अपने क्रू मैनेजर को दी. इसके बाद जब विमान शिरडी एयरपोर्ट पर उतरा, तो सुरक्षा अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई.

Advertisement

यात्री ने शराब पी रखी थी
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस यात्री को हिरासत में ले लिया और उसे पास के रहाटा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच भी करवाई गई, जिसमें यह साबित हुआ कि उसने शराब पी रखी थी.

पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी किया
रहाटा पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी किया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. एयरलाइन ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस घटना ने फिर से फ्लाइट में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. कई केस ऐसे आते हैं जिनमें एयर होस्टेस से बदसलूकी या छेड़छाड़ की बात सामने आती है. एयरलाइन ने उम्मीद जताई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई और ऐसा करने की हिम्मत न कर सके और ऐसी घटनाओं पर रोक लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement