कितने दिन, कितनी दूरी, क्या रूट? समझिए सिसोदिया की पदयात्रा का पूरा प्लान

AAP लीडर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 16 अगस्त की शाम 5 बजे ग्रेटर कैलाश विधानसभा के कालकाजी इलाके से पद यात्रा की शुरुआत की जाएगी. हम नहीं चाहते हैं कि अच्छे मौके पर पुलिस के साथ किसी भी तरह का तनाव हो.

Advertisement
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की आज यानी 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा शुरू होनी थी, जो स्वतंत्रता दिवस की वजह से टल गई है. अब सिसोदिया की पदयात्रा का आगे का प्लान  क्या होगा, कहां से कहां तक जाएगी और यात्रा कब निकलेगी, इसके बारे में आम आदमी पार्टी नेता ने तफसीत से बात की है. सौरभ भारद्वाज ने पदयात्रा का पूरा प्लान बताया है.

Advertisement

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया, "आज यह पदयात्रा ग्रेटर कैलाश विधानसभा से शुरू होनी थी लेकिन कल ही दिल्ली पुलिस ने यह बताया कि 15 अगस्त के मौके पर सुरक्षा और सतर्कता की वजह से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ना करके इसको पोस्टपोन कर दिया जाए."

इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मामला स्वतंत्रता दिवस और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसलिए आम आदमी पार्टी को लगा कि पुलिस की सलाह सही है. अब मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पदयात्रा को 14 अगस्त को न शुरू करके 16 अगस्त की शाम को शुरू किया जाएगा."

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 16 अगस्त की शाम 5 बजे ग्रेटर कैलाश विधानसभा के कालकाजी इलाके से पद यात्रा की शुरुआत की जाएगी. हम नहीं चाहते हैं कि अच्छे मौके पर पुलिस के साथ किसी भी तरह का तनाव हो. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कौन फहराए तिरंगा? सिसोदिया बोले- CM या मंत्रियों को ही फहराना चाहिए झंडा, हो रही है तुच्छ राजनीति

AAP नेता ने कहा कि मनीष सिसोदिया, केंद्र सरकार के षड्यंत्र की वजह से 17 महीने तक जेल में रहे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. 

सभी विधानसभाओं में होगी पदयात्रा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा दिल्ली की सभी विधानसभाओं में होगी और आगामी चुनाव तक चलती रहेगी. हालांकि, आम आदमी पार्टी बीच-बीच में पदयात्रा आंकलन भी करेगी. अगर पार्टी का कोई और कार्यक्रम हो जाता है, तो उसके मुताबिक पदयात्रा को तब्दील कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जेल में केजरीवाल का चेहरा, पदयात्रा पर सिसोदिया...नई रणनीति के साथ मैदान में AAP

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement