दिल्ली के ऊपर से गुजर रहा बादलों का झुंड, अचानक हुई आंधी-बारिश पर मौसम विभाग ने दी ये वॉर्निंग

दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement
दिल्ली में बारिश (पीटीआई) दिल्ली में बारिश (पीटीआई)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है. आईएमडी ने मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लेकिन सवाल है कि दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने इस कदर करवट क्यों ली?

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तड़के अचानक से तेज हवाएं चलने शुरू हुईं, जिससे कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए. तेज बारिश ने ऑफिस जाने वालों की दिक्कतें बढ़ा दी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Advertisement

लेकिन मौसम ने अचानक इस कदर करवट क्यों ली? इसमें पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के साथ-साथ एक बड़ी वजह ये बताई जा जा रही है कि दिल्ली के ऊपर से बादलों का बड़ा झुंड (Cloud Mass) गुजर रहा है.

 इसके अलावा प्री-मॉनसून गतिविधियां भी इस समय उत्तर भारत में शुरू हो रही हैं, जो अचानक मौसम में बदलाव का कारण बनी.

दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग 40 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है और 100 से अधिक फ्लाइट्स डिले हैं. 

इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि दिल्ली में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. 

दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement

वहीं, आईएमडी ने एक से 3 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, चार से छह मई तक रुक-रुककर हल्की बारिश जारी रह सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने वॉर्निंग दी है कि तेज हवाओं और तूफान के दौरान खुले में नहीं रहें, खासकर पेड़ों या टिन की छतों के नीचे खड़े ना हो. बिजली गिरने की आशंका के कारण घर के अंदर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. जलभराव वाले क्षेत्रों से सावधानी बरतें.

तेज बारिश के कारण दिल्ली-NCR के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. जलभराव और तेज हवाओं के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही है. कुछ क्षेत्रों में पेड़ गिरने की भी खबरें हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement