देश के विभिन्न राज्यों में आज, 6 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज बदलेगा. IMD के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, कोसली (हरियाणा) सादुलपुर (राजस्थान) और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सप्ताह से उत्तर भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना था लेकिन अब फिर तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. हालांकि, 07 अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 06 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. शनिवार से दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, अगर तापमान की बात करें तो अगले हफ्ते से दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है.
दिल्ली का तापमान
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में अगले हफ्ते से तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
बाकी राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम पंजाब में 1 या 2 स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.
aajtak.in