दिल्ली, गुरुग्राम, जमशेदपुर... ₹1392 करोड़ के बैंक घोटाला केस में 15 जगहों पर ED की रेड

हरियाणा के महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी कंपनी मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे वापस नहीं लौटाया गया.

Advertisement
1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला केस में 15 जगहों पर ED की रेड (प्रतीकात्मक तस्वीर) 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला केस में 15 जगहों पर ED की रेड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में 5 शहरों की 15 लोकेशन पर छापेमारी शुरू की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गुड़गांव टीम पीएमएलए के तहत महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) के अक्षत सिंह और प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर सहित कुल 15 स्थानों पर आवास और व्यावसायिक परिसरों में तलाशी ले रही है. यह तलाशी मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड द्वारा 1392 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले से संबंधित है.

Advertisement

साल 2022 में कंपनी के खिलाफ दर्ज सीबीआई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू हुई. इसमें पाया गया कि विधायक राव दान सिंह का परिवार और उनकी कंपनियों ने मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड से भारी मात्रा में लोन लिया और कभी वापस नहीं किया. तलाशी जारी है.

क्यों पड़ रहे हैं छापे?

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा ये छापेमारी महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार व अन्य के खिलाफ की जा रही है. दरअसल, विधायक रावदान के परिवार से जुड़ी कंपनी मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे वापस नहीं लौटाया गया.

यह भी पढ़ें: क्या केजरीवाल की पार्टी की मान्यता हो सकती है रद्द? 209 पेज की चार्जशीट में ईडी ने AAP पर लगाए ये आरोप

सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में ED ने इस मामले में अलग से PMLA के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement