चांदनी चौक जैसे बाजारों को शिफ्ट करने की तैयारी में BJP, षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगी AAP: सौरभ भारद्वाज

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "साल 2022 से इस षडयंत्र की शुरुआत हो गई थी. बीजेपी नेता कुलदीप चहल हरियाणा के तत्कालीन सीएम से हरियाणा भवन में मिले थे. इस दौरान उनसे बोला गया कि हम आपकी मार्केट शिफ्ट करके हरियाणा ले जाना चाहते हैं."

Advertisement
AAP नेता सौरभ भारद्वाज AAP नेता सौरभ भारद्वाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

पिछले दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक प्रोग्राम के दौरान बयान देते हुए कहा था कि दिल्ली की चांदनी चौक और सदर बाजार को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा. अब इस पर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है और कहा है कि हम यह नहीं होने देंगे. AAP ने इसे षडयंत्र बताते हुए कहा कि दिल्ली के बाजारों को शिफ्ट करने के BJP के षड्यंत्र को आम आदमी पार्टी कामयाब नहीं होने देगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी द्वारा चलाई जाने वाली दिल्ली की मार्केट एसोसिएशन CAIT है, जिसके अध्यक्ष चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल हैं. 2 मई को CAIT ने प्रगति मैदान में तमाम व्यापारियों को इकट्ठा किया. दिल्ली की सीएम के साथ वहां पर दिल्ली के सांसद भी थे. दिल्ली की  पूरी कैबिनेट के मंत्री वहां पर थे."

'व्यापारियों में हड़कंप...'

सौरभ ने आगे कहा कि दिल्ली की सीएम ने ऐलान किया है कि दिल्ली की पुरानी मार्केट जैसे सदर बाजार और चांदनी चौक बाजारें बहुत तंग हो गई हैं, यहां पर सांस भी लेनी हो तो शाम तक इंतजार करना पड़ता है. इसलिए इन बाजारों को हम लोग शिफ्ट करेंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि कहां शिफ्ट करना है. जब से उन्होंने यह बात कही है, दिल्ली के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है कि बीजेपी दिल्ली के व्यापारियों के खिलाफ यह कौन सा षडयंत्र कर रही है.

Advertisement

AAP नेता आगे कहा कि साल 2022 से इस षडयंत्र की शुरुआत हो गई थी. बीजेपी नेता कुलदीप चहल हरियाणा के तत्कालीन सीएम से हरियाणा भवन में मिले थे. इस दौरान उनसे बोला गया कि हम आपकी मार्केट शिफ्ट करके हरियाणा ले जाना चाहते हैं. उनको लालच दिया गया. व्यापारी बिल्कुल भी हरियाणा जाने के इच्छुक नहीं थे.

यह भी पढ़ें: '4 इंजन वाली BJP सरकार...', दिल्ली बारिश पर AAP ने कसा तंज तो CM रेखा गुप्ता बोलीं- ये उन्हीं की देन

'जगह से व्यापारियों का लगाव...'

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब हमें ये मालूम हुआ तो हमारी सरकार ने चांदनी चौक का रीडेवलप्मेंट करके दिखाया कि ऐसे मार्केट भी रीडेवलप हो सकते हैं. और भी प्रोजेक्ट बनाए गए और सौ करोड़ रुपए आवंटित किए गए लेकिन इनके अफसरों द्वारा जानबूझकर काम रोका गया."

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली को जरूरत है कि दिल्ली के पुराने बाजार दिल्ली का इतिहास हैं, वे हमारी संस्कृति हैं. लोग कई पीढ़ियों से व्यापार करते हैं, उनका उस जगह से लगाव है. उनके दादा-परदादा गद्दियों पर बैठा करते थे, उनका लगाव है उस जगह है. आप उसको रीडेवलप करिए, मगर आप ये नहीं करना चाहते हैं और उनको दूसरी जगह भेजना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: 20 दिन में दिल्ली होगी साफ, संयुक्त बैठक में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

Advertisement

'हम मैदान में हैं, पूरी तरह विरोध करते हैं....'

इसके साथ ही सौरभ ने कहा कि हम इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं और बताना चाहते हैं कि रेखा गुप्ता जी आपको दिल्ली के व्यापारी के बारे में कुछ नहीं पता है. आप अपने बयानों में अनाप शनाप बात करती हैं. आप अपने बयान और अपनी स्कीम को वापस लीजिए. हम किसी को भी उसकी जगह से हटाने नहीं देंगे. हम दिल्ली के लोगों के लिए मैदान में हैं, आपको हम धक्काशाही नहीं करने देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement