अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इसे लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से राम मंदिर दर्शन के लिए आम लोगों का भी आना-जाना शुरू हो जाएगा. देश के कोने-कोने से लोग राम मंदिर के दर्शन को अयोध्या पहुंचने का प्लान कर रहे हैं.
बड़ी संख्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में कई लोगों को ट्रेनों में टिकट ना मिलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी देश की राजधानी नई दिल्ली से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो आप के लिए एक अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी राम भक्तों के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए बस में टिकट बुकिंग का मौका दे रहा है.
आईआरसीटीसी ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. आप आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
ऐसे करें टिकट की बुकिंग
बता दें, दिल्ली से अयोध्या के बीच जो बसें चल रही हैं उनका किराया 740 रुपये से चालू लगभग 3000 रुपये तक है. आप अपनी सुविधानुसार टिकट बुक कर सकते हैं.
अपनी कार से जाने पर आएगा इतना खर्च
अगर आप दिल्ली से अयोध्या अपनी काम से जाएंगे तो आपको कम से कम 7 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इसमें 1200 का टोल चार्ज और 700 किमी के सफर के लिए पेट्रोल का खर्च शामिल है. ये खर्च केवल जाने का खर्च है. वापसी में भी आपको इतना ही खर्च उठाना पड़ सकता है.
aajtak.in