दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. आज 1 अप्रैल को सीएम की ईडी हिरासत समाप्त हुई, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की न्यायिक हिरासत की मांग पर मुहर लगाई. आज दिल्ली विधानसभा का सत्र भी बुलाया गया था. AAP विधायकों ने विधानसभा में इन अटकलों पर चर्चा की कि, 'कैसे बीजेपी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है."
ऋतुराज झा ने विधानसभा में दावा किया कि उन्हें दस विधायकों को तोड़कर लाने की पेशकश की गई है. उन्होंने कहा कि वह रामलीला मैदान की रैली के बाद एक शादी में गए थे, जहां कुछ लोगों ने उन्हें यह पेशकश की. उन्होंने दावा किया, "तीन-चार लोग मुझे ले गए और मुझसे कहा कि आप लोगों को हम बार-बार फोन कर रहे हैं, मान जाओ वरने आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा, दिल्ली के अंदर राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं."
यह भी पढ़ें: लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार... जेल से केजरीवाल चलाएंगे दिल्ली सरकार!
'25-25 करोड़ रुपये का दिया गया ऑफर'
आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा, "मुझे कहा गया कि आप अपने साथ दस विधायक तोड़कर लाओ, और सभी को 25-25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और आपको मंत्री पद मिलेगा." उन्होंने कहा, "मुझे यह भी कहा गया कि उनके संपर्क में और भी लोग हैं. अगर आप नहीं मानोगे तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन तबतक लगाया जाएगा, जबतक कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं आ जाती."
'मर जाएंगे केजरीवाल को धोखा नहीं देंगे'
आप विधायक ने इन दावों की जांच कराने की भी अपील की और कहा कि उन बीजेपी नेताओं का लोकेशन भी देखा जा सकता है जो 'मेरे साथ उस वक्त शादी में मौजूद थे.' उन्होंने कहा, "आज सुबह भी इंटरनेट नंबर से कॉल आई और धमकी दी गई कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई, अपना मुंह खोला तो आपके साथ ठीक नहीं होगा." उन्होंने कहा, "हमारे नेता को जेल में डालकर हमें धमकियां दे रहे हैं. हम मर जाएंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल को धोखा नहीं देंगे."
यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं, आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था विजय नायर', पूछताछ में केजरीवाल ने लिया अपने मंत्रियों का नाम
15 दिनों की न्यायिक हिरासत में केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें पहले 28 मार्च और फिर 1 अप्रैल तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उन्हें सिर्फ कुछ लोगों के बयान पर गिरफ्तार किया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पंकज जैन