दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 10 उड़ानें डायवर्ट, 100 में हुई देरी

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को घने कोहरे और कम दृश्यता (Low Visibility) के कारण उड़ान संचालन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण परिचालन बाधित होने की वजह से रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 10 उड़ानें डायवर्ट की गईं, लगभग 100 में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं.

Advertisement
कोहरे के चलते उड़ानें प्रभावित कोहरे के चलते उड़ानें प्रभावित

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उड़ान संचालन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण परिचालन बाधित होने की वजह से रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 10 उड़ानें डायवर्ट की गई, लगभग 100 में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं. 

घने कोहरे की वजह से उड़ानें हुई रद्द

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 4.30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 10 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण विदेशी सेवाओं सहित लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. 

एयरलाइंस के द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि खराब मौसम की स्थिति के कारण उनके उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. प्रभावित उड़ानों में दिल्ली से वैंकूवर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 185, जो सुबह जल्दी प्रस्थान करने वाली थी, उसको पुनर्निर्धारित किया गया था. 

यात्रियों को उतरने से पहले कई घंटों तक विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा. बोर्डिंग पूरी होने के बाद, सुबह 5 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट घने कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकी थी.

Advertisement

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ घंटों के इंतजार के बाद उड़ान के प्रस्थान को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया क्योंकि चालक दल ने उड़ान ड्यूटी समय आवश्यक्ताओं का भी उल्लंघन किया था. अब फ्लाइट के रात करीब 11.30 बजे रवाना होने की उम्मीद है.  उन्होंने बताया कि यात्रियों को आवास उपलब्ध कराया गया है. 

सुबह 8.38 बजे दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी आदेश में बताया गया कि घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वो उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

एयरलाइंस ने दी जानकारी

दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में रविवार को कोहरे की घनी परत छाई रही और कई स्थानों पर विजिबिलिटी का स्तर शून्य तक गिर गया. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सुबह 6.17 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तरी भारत में मौजूदा मौसम की चुनौतियों के कारण उड़ान कार्यक्रम में रुकावट आ सकती है. 

विस्तारा ने सुबह 6.38 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण दिल्ली से आगमन और प्रस्थान प्रभावित हो सकता है.

अकासा एयर ने दोपहर 12.12 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, चेन्नई, वाराणसी, बागडोगरा और लखनऊ में खराब मौसम के कारण हमारी उड़ान प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से देरी हो सकती है. हम समझते हैं कि यह आपकी यात्रा योजनाओं को प्रभावित कर सकता है और असुविधा के लिए खेद है.

Advertisement

इस बीच दोपहर 1.35 बजे एक्स पर एक पोस्ट में अकासा एयर ने कहा कि वाराणसी में कोहरे के कारण चार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ये बेंगलुरु-वाराणसी, वाराणसी-मुंबई, मुंबई-वाराणसी और वाराणसी-बेंगलुरु उड़ानें हैं.

पिछले साल 25-28 दिसंबर के दौरान घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन काफी प्रभावित हुआ था और विभिन्न एयरलाइनों की लगभग 60 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था. पिछले महीने खराब मौसम के कारण कुल 58 उड़ानें डायवर्ट की गई थी. 

हाल ही में विमानन नियामक डीजीसीए ने दिसंबर के अंत में दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के बीच बहुत सी उड़ानों के मार्ग परिवर्तन के बाद कम विजिबिलिटी की स्थिति में काम करने के लिए प्रशिक्षित पायलटों को तैनात नहीं करने के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement