बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव आज, 17 नवंबर यानी शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ बांग्लादेश तट की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि ये लैंडिंग से पहले सुंदरबन से गुजरेगा. इसे 'मिधिली' नाम दिया गया है. 'मिधिली' 17 नवंबर की रात या 18 नवंबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार करेगा.
कहां है चक्रवाती तूफान 'Midhili'?
राष्ट्रीय मौसम एजेंसी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सिस्टम शुक्रवार सुबह 5.30 बजे पारादीप (ओडिशा) से लगभग 190 किमी पूर्व, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 200 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 220 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
कहां होगी लैंडिंग?
आईएमडी ने कहा, चक्रवाती तूफान के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और 17 नवंबर की रात या 18 नवंबर की सुबह के दौरान 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ खेपुपारा के करीब बांग्लादेश तट को पार कर सकता है. बता दें कि 'मिधिली' नाम मालदीव द्वारा दिया गया है.
इन राज्यों पर पड़ेगा असर
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात मिधिली का ओडिशा पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यह राज्य के तट से 150 किलोमीटर ऊपर से गुजरेगा. हालांकि, आईएमडी वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जैसे कुछ जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने बीओबी में चक्रवात के मद्देनजर सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट पर रखा है. एसआरसी सत्यब्रत साहू ने कहा, "हम कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते इसलिए किसी भी स्थिति के लिए राज्य मशीनरी को अलर्ट पर रखा गया है."
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
जमकर बरसेंगे बादल
हालांकि, आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मेदिनपुर और कोलकाता जैसे तटीय जिलों में शुक्रवार को 20 मिमी से 110 मिमी तक बारिश होने की संभावना है. बता दें कि ये इस सीज़न के दौरान दूसरा गहरा दबाव है. पिछला चक्रवात हामून भी बांग्लादेश तट की ओर बढ़ गया था.
अनुपम परदेशी