Cyclone Ditwah & Senyar News: हाल ही चर्चा में आए दो चक्रवातों ने भारत के लिए चिंता पैदा कर दी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, साइक्लोन Ditwah और लगातार कमजोर होते Senyar का संयुक्त असर दक्षिण भारत के कई राज्यों में व्यापक और भारी वर्षा की स्थिति पैदा करेगा. दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में मौसम बिगड़ने के संकेत तेज हो गए हैं. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव गुरुवार को और संगठित होकर चक्रवात Ditwah में तब्दील हो गया.
इस संभावित खतरनाक सिस्टम को देखते हुए मौसम विभाग ने प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी कर दिया है. चक्रवात का रुख उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर है, जहां 30 नवंबर तक मौसम बेहद खराब रहने की चेतावनी दी गई है.
साइक्लोन के चलते दक्षिण तमिलनाडु में मौसम तेजी से खराब हो रहा है. भारी बारिश, तेज़ हवाओं और एयरपोर्ट ऑपरेशन्स पर संभावित असर को देखते हुए IndiGo Airlines ने आज कई उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने कहा है कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हालात सामान्य होने तक उड़ान संचालन सीमित रखा जाएगा.
Thoothukudi (TCR) के सभी IndiGo फ्लाइट्स रद्द
-IndiGo 6E 7193
-IndiGo 6E 7339
-IndiGo 6E 7605
-IndiGo 6E 7179
Trichy (TRZ) के लिए IndiGo की 5 उड़ानें रद्द
-IndiGo 6E 7191
-IndiGo 6E 7028
-IndiGo 6E 7199
-IndiGo 6E 7238
-IndiGo 6E 7051
Madurai (IXM) की 7 Indigo फ्लाइट्स रद्द
-IndiGo 6E 7167
-IndiGo 6E 7185
-IndiGo 6E 7124
-IndiGo 6E 7515
-IndiGo 6E 7301
-IndiGo 6E 7181
-IndiGo 6E 7592
IndiGo ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति ऐप या वेबसाइट पर चेक करें. मेट विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज़ हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रिफंड/रीबुकिंग विकल्प इंडिगो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
चक्रवात Ditwah के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्यभर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी स्कूल में किसी प्रकार की विशेष कक्षाएं या अतिरिक्त सेशन आयोजित नहीं किए जाएंगे. लगातार हो रही भारी बारिश, तेज हवाओं और मौसम विभाग की चेतावनियों के बाद एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़े अपडेट पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.
श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, जबकि 21 लोग अब भी लापता हैं. लगातार बिगड़ते मौसम के बीच हालात गंभीर बने हुए हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) के अनुसार, पिछले 72 घंटों में ही 46 लोगों की मौत दर्ज की गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी काम करते रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 12,313 परिवारों के कुल 43,991 लोग इन खराब मौसम की परिस्थितियों से प्रभावित हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'दित्वा' के 30 नवंबर की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और से जुड़े दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. यह चक्रवाती तूफान शुक्रवार को कराइकल से 320 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 430 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 530 किमी दक्षिण में स्थित था. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया कि यह श्रीलंका तट और से जुड़े दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को यह चक्रवाती तूफान कराइकल से 320 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था. यह पुडुचेरी से 430 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 530 किमी दक्षिण में स्थित था. चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और यह श्रीलंका तट को पार करेगा.
यह तूफान श्रीलंका तट को पार करने के बाद दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए आगे बढ़ेगा. इसके 30 नवंबर की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और से जुड़े दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुंचने की आशंका है. विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि यह चक्रवात समुद्र में ऊपर की ओर गति करेगा और तमिलनाडु के तट के समानांतर आगे बढ़ेगा.
सरकारी तैयारी और चेतावनी...
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, सरकार ने कावेरी डेल्टा जिलों और तटीय क्षेत्रों के कलेक्टरों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्हें सलाह दी गई है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित बचाव और राहत उपाय तत्काल शुरू करें. सुरक्षा के मद्देनजर, मछुआरों को समुद्र में प्रवेश न करने की स्पष्ट चेतावनी जारी की गई है.
श्रीलंका के तटीय इलाके और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक स्टॉर्म दित्वाह उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के लिए साइक्लोन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
श्रीलंका के तटीय इलाके और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक स्टॉर्म दित्वा पिछले 6 घंटों में 7 kmph की स्पीड से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और आज, 28 नवंबर 2025 को 0530 बजे IST उसी इलाके में, लैटिट्यूड 8.2°N और लॉन्गिट्यूड 81.1°E के पास, त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से करीब 50 km दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में, बट्टिकलोआ (श्रीलंका) से 90 km उत्तर-पश्चिम में, हंबनटोटा (श्रीलंका) से 230 km उत्तर में, 440 km पर केंद्रित था. पुडुचेरी (भारत) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई (भारत) से 540 km दक्षिण में.
इसके श्रीलंका तट और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की बहुत संभावना है.
(इनपुट- प्रमोद माधव)
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 से 30 नवंबर के बीच तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, 28 और 29 नवंबर को राज्य के कुछ जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है. दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, 30 नवंबर को इन इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा, केरल में 27 से 29 नवंबर के बीच भारी बारिश के आसार हैं, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को बारिश हो सकती है. दक्षिण कर्नाटक में 29 नवंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में बिजली गरजने के साथ तूफानी बारिश हो सकती है. अंडमान इलाके में तो 27 से 29 नवंबर तक 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने के संकेत मिले हैं.
साइक्लोन सेन्यार का बचा हुआ हिस्सा, जो मलक्का स्ट्रेट के ऊपर एक गहरा डिप्रेशन है, करीब 18 किलोमीटर की रफ़्तार से पूर्व की ओर बढ़ता रहा और कमज़ोर होकर डिप्रेशन में बदल गया. चक्रवात Senyar, जो कुछ दिन पहले सक्रिय था, अब काफी कमजोर हो चुका है. मलक्का जलडमरूमध्य में बना इसका अवशेष गहरे दबाव से भी नीचे गिरकर सिर्फ एक डिप्रेशन में बदल गया है. यह सिस्टम लगभग 18 किमी/घंटा की रफ्तार से पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, Ditwah और लगातार कमजोर होते Senyar का संयुक्त असर दक्षिण भारत के कई राज्यों में व्यापक और भारी वर्षा की स्थिति पैदा करेगा.
साइक्लोन दित्वा को देखते हुए गुरुवार को प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी किया गया. यह दिन में पहले बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने एक गहरे डिप्रेशन के बाद उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है. यह तूफान श्रीलंका में पोट्टुविल के पास, बट्टिकलोआ से करीब 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से करीब 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में बना.
इंडिया मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, साइक्लोन दित्वा उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 30 नवंबर की शुरुआत तक उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी-दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास समुद्र तक पहुंच जाएगा.
श्रीलंका को कोलंबो में बाढ़, लैंडस्लाइड और कुदरती आफ़तों की वजह से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे आइलैंड में आज सभी स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूशन बंद कर दिए गए हैं. महावेली रिवर बेसिन और श्रीलंका के दूसरे निचले इलाकों के लिए भारी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले तीन दिनों से पूरे देश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और लैंडस्लाइड से कई मौतें हुई हैं.
श्रीलंका के तटीय इलाकों में लो-प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से लगातार तेज़ हवाएं और भारी बारिश हो रही है. श्रीलंका की एयर फ़ोर्स को राहत और बचाव के काम के लिए तैनात किया गया है. कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.
साइक्लोन दितवा से जुड़ी हालत बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक गहरे डिप्रेशन की वजह से बनी है, जो तेज़ी से श्रीलंका के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में, आज श्रीलंका में लैंड करने वाली फ़्लाइट्स को भारत के त्रिवेंद्रम या कोचीन एयरपोर्ट पर भी डायवर्ट किया जा सकता है. श्रीलंका के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
(इनपुट- आशुतोष)