कोरोना: दिल्ली में केस घटे लेकिन फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा, अभी भी 5500 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद कोरोना फिर से जानलेवा रफ्तार पकड़ने लगा है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर 100 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 108 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 3700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

Advertisement
Coronavirus, Covid-19 Latest Updates 01 December 2020 Coronavirus, Covid-19 Latest Updates 01 December 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • देश में अब तक 1,37,621 कोरोना मरीजों की गई जान
  • दिल्ली सरकार ने RT-PCR टेस्ट की कीमत घटाई

भारत में कोरोना (Corona) महामारी की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में अब 4 लाख 46 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. इस बीच गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 8847600 कोरोना मरीज अब तक इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से मौतों के मामलों ने फिर से उछाल मारा है. 

Advertisement


दिल्ली में कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद कोरोना फिर से जानलेवा रफ्तार पकड़ने लगा है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर 100 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 108 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 3700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. बता दें कि प्रतिदिन के पॉजिटिव मामलों की संख्या घटी है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी के करीब है.


अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 5 लाख 70 हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी में इस वक्त 5,552 कंटेनमेंट जोन हैं. हालात देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब में होने वाले कोरोना टेस्ट की कीमत घटाकर 800 रुपये तय कर दी है. इसके अलावा अगर टेस्ट सैंपल का होम कलेक्शन होता है, तो कीमत 1200 रुपये होगी.

Advertisement
  • संक्रमण दर- 7.35 फीसदी
  • रिकवरी रेट- 92.62 फीसदी
  • डेथ रेट- 1.61 फीसदी
  • कंटेनमेंट जोन- 5552

देखें: आजतक LIVE TV


पिछले 24 घंटे में 482 कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,118 नए केस सामने आए हैं. जबकि 482 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 41,985 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 94,62,810
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,37,621
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 88,89,585
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,35,603


उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक प्रदेश में शादी-विवाह, खेल, धार्मिक आयोजन और राजनीतिक सभाओं जैसे सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक ऐसे कार्यक्रमों के लिए 200 लोग तक शामिल होने की अनुमति थी. इसके साथ ही जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है. 

छत्तीसगढ़ में अब तक 2861 कोरोना मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,37,322 पहुंच गया है. जिसमें से 2,14,826 कोरोना मरीज संक्रमण से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में वायरस से संक्रमित 2861 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement


मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा असर इंदौर में है. बीते 9 दिन से इंदौर में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इन 9 दिनों में राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा है. इंदौर के 5 इलाकों को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है.


बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति
बिहार में कोरोना मरीजों के मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 1264 पर पहुंच गई है. जबकि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,616 पहुंच गई है. बिहार में अबतक कुल 1,46,64,431 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, 2,28,798 कोरोना मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement