Coronavirus Latest Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के फिर 44 हजार मरीज सामने आए, 5 राज्य जहां तेज हो रही संक्रमण की रफ्तार

Coronavirus In India Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी से 496 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें केरल में 162 और महाराष्ट्र में 159 लोगों की जान गई है. हालांकि, भारत में वर्तमान में रिकवरी रेट बढ़कर 97.6 फीसदी हो गई है.

Advertisement
Coronavirus Today Updates Coronavirus Today Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच 5 राज्यों के आंकड़े दिन-प्रतिदिन डरा रहे हैं. भारत में गुरुवार को मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या का 88.45 फीसदी हिस्सा सिर्फ 5 राज्यों से है. उसमें भी 67.35 परसेंट नए कोरोना मामले अकेले केरल में सामने आए हैं. 

गुरुवार को देश में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से सिर्फ केरल में ही 30,077 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 5,108, तमिलनाडु में 1,559, आंध्र प्रदेश में 1,539 और कर्नाटक में 1,213 केस सामने आए हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी से 496 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें केरल में 162 और महाराष्ट्र में 159 लोगों की जान गई है. हालांकि, भारत में वर्तमान में रिकवरी रेट बढ़कर 97.6 फीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले आए, 32,988 मरीजों की रिकवरी हुईं और 496 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
> कुल मामले: 3,26,03,188 
> सक्रिय मामले: 3,44,899
> कुल रिकवरी: 3,18,21,428
> कुल मौतें: 4,36,861
> कुल वैक्सीनेशन: 61,22,08,542

पिछले 24 घंटे में 32,988 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,18,21,428 हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 79,48,439 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसी के साथ कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 61,22,08,542 पर पहुंच गया है.

Advertisement

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में कल तक कोरोना के कुल 51,49,54,309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement