तमिलनाडु के डिंडीगुल में सड़क किनारे महिला का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. पुलिस ने सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी कार से महिला का ये शव बरामद किया है . इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
दरअसल डिंडीगुल हाइवे पर गश्त पर निकली पुलिस ने कोडाई रोड के पास सड़क किनारे खड़े एक वाहन की जांच की तो अंदर एक महिला का शव मिला. इसके बाद अम्मैयानायकनूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार से बाहर निकाला गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो महिला के रिश्तेदार धिवाकर और इंद्रकुमार नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला की पहचान 27 साल प्रिंसी के रूप में की गई जो तिरुपुर में एक निजी मिल में काम करती थी. उसकी धिवाकर से दोस्ती हो गई थी.
शुरुआती जांच से पता चला है कि धिवाकर ने प्रिंसी पर दबाव डालकर रिश्ता तोड़ने की कोशिश की थी. वो उसे आभूषण और पैसे और उपहार दी गई वस्तुएं वापस मांग रहा था. इसी को लेकर धिवाकर ने प्रिंसी को पल्लादम आने के लिए कहा था और नायलॉन की रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी.
धिवाकर और उसके रिश्तेदार इंद्रकुमार शव को रामनाथपुरम से एक कार में ले गए थे और मदुरै के पास शव को दफनाने का फैसला किया था. हालांकि, राजमार्ग पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने वाहन की जांच की तो उसमें शव पाया गया. आरोपी कार को कोडाई रोड के पास खड़ी करके भाग गए थे.
aajtak.in