ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान कथित तौर पर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी संदिग्धों को नेपाल के रास्ते भारत में भेजने की फिराक में है, ताकि भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके. इनपुट मिलने के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने निगरानी बढ़ा दी और जंगली इलाकों में कॉम्बिंग शुरू कर दी है.
खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान अब नेपाल के रास्ते भारत में कथित तौर पर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी संदिग्धों से घुसपैठ की साजिश रच रहा है. इनपुट मिलने के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
'35 के आसपास हो सकती है घुसपैठियों की संख्या'
सहस्त्र सीमा बल के 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद नेपाल सीमा से सटे जंगलों में कॉम्बिंग की जा रही है, नेपाल से आने वाले हर नागरिक की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि घुसपैठियों की संख्या 25 से 35 के बीच हो सकती है, जिनमें पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. इनपुट के बाद पूरे सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
1500 से ज्यादा जवान तैनात
उन्होंने आगे कहा कि खुफिया इनपुट के बाद बहराइच की खुली सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. नेपाल से सटे जंगलों में सर्च ऑपरेशन (कॉम्बिंग ऑपरेशन) शुरू किया गया है. इसके साथ ही नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है. कमांडेंट गंगा सिंह ने बताया कि बहराइच सीमा पर 1500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, जो चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं.
'हर दिन आते-जाते हैं 30-35 हजार लोग'
उन्होंने कहा कि इस बॉर्डर से हर रोज 30 से 35 हजार लोग आते-जाते हैं. इतने लोगों की चेकिंग करने सच में चुनौती है, पर हम लोगों ने जवानों की तैनात कर दी है और हम इस बॉर्डर से भारत और नेपाली नागरिक के अलावा किसी तीसरे देश के नागरिकों को भारत की सीमा में प्रवेश नहीं लेने देंगे.
समर्थ श्रीवास्तव