चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए AAP उम्मीदवार की हार के लिए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. AAP ने आरोप लगाया गया कि कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा की हरप्रीत कौर बबला को हाई-स्टेक चुनाव में नए मेयर के रूप में चुन लिया गया. बीजेपी के बबला को 19 वोट मिले, जबकि AAP की प्रत्याशी प्रेम लता को 17 वोट मिले.
चंडीगढ़ नगर निगम में AAP मेयर पद के लिए लड़ रही थी, जबकि कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही थी. दोनों पदों पर AAP समर्थित कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, लेकिन महापौर पद पर AAP प्रत्याशी की हार हो गई. 35 सदस्यीय सदन में AAP-कांग्रेस के पास 20 वोट थे, लेकिन इसके बावजूद आप-कांग्रेस गठबंधन हार गया. महापौर के लिए कुल 19 वोटों की जरूरत होती है.
कांग्रेस पार्षदों की क्रॉस वोटिंग: AAP
चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने कांग्रेसी पार्षदों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के पार्षदों ने हमें धोखा दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर काम किया. इस घटना ने इसे पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है. BJP-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
उन्होंने कहा, 'आप पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन किया. उनके डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर हमारे वोटों से चुने गए.' नील गर्ग ने दिल्ली के लोगों से पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील करते हुए कहा, 'हम दिल्ली के मतदाताओं से कहना चाहते हैं कि उन्हें कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए.'
'मेयर चुनाव में बना अनैतिक गठबंधन'
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मेयर चुनाव के लिए 'अनैतिक गठबंधन' बनाया है. उन्होंने एक्स पर कहा, 'AAP के साथ अपने गठबंधन का सम्मान करने के बजाए, कांग्रेस ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा और इन पदों के लिए भाजपा के साथ 'अनैतिक' गठबंधन बनाया.'
उन्होंने कहा, 'इस गठबंधन के पीछे असली कारण आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव है. जहां भारी जनसमर्थन और काम की राजनीति के कारण AAP की जीत निश्चित है. इसी डर के कारण, विभाजनकारी राजनीति तक सीमित ये दोनों पार्टियां ऐसी चालों का सहारा ले रही हैं, लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे.'
चीमा ने कहा, 'हमने अपना कर्तव्य पूरा किया, यही वजह है कि कांग्रेस के उम्मीदवार डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर चुने गए. कांग्रेस ने हमें धोखा दिया है. कांग्रेस के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे बीजेपी का मेयर चुना गया.'
aajtak.in