उत्तर भारत में 19 जनवरी से ठंड और बढ़ने वाली है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ (western disturbances) की दो प्रणालियां हैं, जो एक के बाद एक क्षेत्र में सक्रिय हो रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले पूरे हफ्ते पश्चिमी हिमालयी इलाकों में इन प्रणालियों का असर रहेगा. 23 जनवरी तक कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञ और किसान तक से जुड़े देवेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि पछुआ हवाएं ऐसी दिशा में चल रही हैं, जिससे ठंड और तेज होगी. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को ठंड बढ़ सकती है और इसका असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में दिखेगा. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान आज के मुकाबले थोड़ा और नीचे जा सकता है.
'बहुत घने' कोहरे का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार के कई हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों तक 'घना' से 'बहुत घना कोहरा' छाया रहेगा. खास तौर पर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 19 जनवरी तक 'बहुत घना' कोहरा रहने की संभावना है.
हालांकि, देवेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि कुछ इलाकों में राहत भी मिल सकती है और कल घने कोहरे की संभावना थोड़ी कम रहेगी. फिर भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोहरा देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली की बात करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. सुबह के समय कई इलाकों में 'मध्यम' कोहरा और कुछ जगहों पर 'घना कोहरा' रह सकता है. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान है. ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना ज्यादा बताई जा रही है. इसके साथ ही 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी आशंका जताई गई है.
aajtak.in