ट्रक की टक्कर से स्लीपर बस में लगी भीषण आग, बच्ची समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक के डिवाइडर पार कर बस से टकराने के बाद स्लीपर बस में आग लग गई. 12 लोग घायल हैं. हादसे में मरने वालों में एक महिला और उसकी मासूम बेटी भी शामिल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई.

Advertisement
बस में आग लगने से 6 लोग जले (Photo: Representational image) बस में आग लगने से 6 लोग जले (Photo: Representational image)

aajtak.in

  • चित्रदुर्ग,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बच्ची समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक डिवाइडर लांघकर सामने से आ रही एक लग्ज़री स्लीपर बस से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग लग गई और कई यात्री उसमें फंस गए.

Advertisement

स्लीपर बस बनी आग का गोला

यह हादसा हिरियूर तालुक के गोलारथी इलाके में हुआ. पुलिस के अनुसार, बस बेंगलुरु से गोकरना जा रही थी. बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें 30 यात्री, चालक और क्लीनर शामिल थे. हादसे में मरने वालों में एक महिला और उसकी मासूम बेटी भी शामिल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई.

कर्नाटक के ईस्ट ज़ोन के आईजीपी रविकांठे गौड़ा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कंटेनर ट्रक सीधे बस के डीज़ल टैंक से टकराया, जिससे डीज़ल लीक हुआ और आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री बाहर निकल नहीं सके और जिंदा जल गए.

मां-बेटी समेत 6 की मौत, 12 यात्री घायल

इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 9 को सिरा और 3 को तुमकुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से झुलसे एक यात्री को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी घायल खतरे से बाहर हैं. बस चालक और क्लीनर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे.

Advertisement

चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक रंजीज कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त बस के पीछे एक और बस चल रही थी, जिसमें 42 स्कूली बच्चे सवार थे. यह बस भी टक्कर के बाद सड़क से उतर गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement