छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच सुकमा और कांकेर में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, लेकिन खबर आ रही है कि मतदान प्रक्रिया के बीच नक्सली हमला भी हुआ है. सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. वहीं, कांकेर ज़िले में बाँदे थाना क्षेत्र में भी मुठभेड़ हुई है. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. कोबरा 206 के जवानों के साथ हो मुठभेड़ हो रही है. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगलों में तैनात थे. सामने आया है कि यहां लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ चली है. इसमें कुछ जवान भी घायल हुए हैं. 

कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
वहीं, कांकेर ज़िले में बाँदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पे निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास क़रीब 1 बजे मुठभेड़ हुई . घटना स्थल से AK47 बरामद हुई है. क्षेत्र की सर्च करवाई जारी है. कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है.

Advertisement

बता दें कि एक तरफ जब छत्तीसगढ़ के सुकमा में वोटिंग चल रही थी तो दोपहर 1 बजे करीब पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेढ़ हो गई. मतदान दिवस को एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 85वीं वाहिनी एवं माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई. मुठभेढ़ लगभग 5-10 मिनट चली, माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया मौके पर खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के चिह्न भी मिले. सभी जवान सुरक्षित हैं औरआसपास सर्चिंग अभियान जारी है.

10 सीटों पर तीन बजे मतदान खत्म
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की 10 सीटों में मतदान खत्म हो गया है. वहीं 10 सीटों पर मतदान बाद में शुरू हुआ था. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

Advertisement

कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है. 

IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
इससे पहले, छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement