'ED भेजकर पीएम और शाह ने जन्मदिन पर अमूल्य तोहफा दिया...', सलाहकार और OSD के यहां छापे पर बोले भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापेमारी की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई है. सीएम से जुड़े लोगों के यहां ED की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Advertisement
भूपेश बघेल (फाइल फोटो) भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापेमारी की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई है. सीएम से जुड़े लोगों के यहां ED की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 

Advertisement

बुधवार सुबह से ही विनोद वर्मा के रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित घर पर छापेमारी जारी है. इसके अलावा आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के यहां भी ईडी की छापेमारी जारी है. मौके पर बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं. 

भूपेश बघेल बोले- अमूल्य तोहफे के लिए आभार

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement