CBI ने NMC के सीनियर डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, घर-ऑफिस पर छापेमारी में 54 लाख रुपये जब्त

CBI ने NMC के वरिष्ठ डॉक्टर को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर 54.6 लाख रुपये की राशि बरामद की है. डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने बेलगावी के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से निरीक्षण रिपोर्ट के बदले रिश्वत ली थी. CBI मामले की जांच कर रही है, और डॉक्टर से पूछताछ किया जा रहा है.

Advertisement
डॉक्टर तापन जाना डॉक्टर तापन जाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने हाल ही में नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के वरिष्ठ डॉक्टर तापन कुमार जाना को दस लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक के बेलगावी में स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से फेवरेबल इंसपेक्शन रिपोर्ट जारी करने के लिए यह रिश्वत ली थी.

यह मामला 24 मई को दर्ज किया गया था. डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद, CBI ने कोलकाता, बर्द्धमान और बेलगावी समेत कई स्थानों पर आरोपी के आवासीय और कार्यालय पर छापेमारी की. इन छापों के दौरान अतिरिक्त 44.6 लाख रुपये कैश, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामान बरामद किए गए. कुल मिलाकर इस मामले में लगभग 54.6 लाख रुपये की राशि जब्त की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से अफरा-तफरी, मरीजों में मची भगदड़

डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया!

सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में दो अन्य शख्स और संबंधित मेडिकल कॉलेज भी आरोपी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टर ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को पॉजिटिव इंसपेक्शन रिपोर्ट जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी, ताकि उस कॉलेज का रेगुलेटरी अप्रूवल आसानी से हो सके. CBI की सुनियोजित कार्रवाई के तहत डॉक्टर तापन जाना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान तनाव का असर? 13 शहरों में स्थगित हुआ ये इंजीनियरिंग-मेडिकल एग्जाम

डॉक्टर ने 10 लाख रुपये रिश्वत देने की मांग की थी

आरोपी सहित तीन आरोपियों और दो अन्य लोगों और कर्नाटक के बेलगावी स्थित प्राइवेट मेडिकल संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के साथ एसेसर्स के रूप में काम करने वाले आरोपी वरिष्ठ डॉक्टर ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से उनके संस्थान के संबंध में इंसपेक्शन रिपोर्ट जारी करने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement