'मेरा सबकुछ ले लो, लेकिन...', पाक सेना द्वारा हिरासत में लिए गए BSF जवान के बेटे ने भगवान से की ये प्रार्थना

पाक सीमा में गलती से प्रवेश करने पर बीएसएफ जवान पीके शॉ को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया है. अब जवान के वतन वापसी के लिए बेटे ने भगवान से प्रार्थना की है.

Advertisement
पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए BSF जवान के बेटे ने भगवान से की ये प्रार्थना पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए BSF जवान के बेटे ने भगवान से की ये प्रार्थना

भोलानाथ साहा

  • हुगली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

पाक सीमा में गलती से प्रवेश करने पर बीएसएफ जवान पीके शॉ को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया है. इसकी पुष्टि पाकिस्तानी आर्मी ने खुद एक वीडियो जारी करके की थी. वीडियो जारी होने के बाद जवान के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसी बीच बीएसएफ जवान के 7 साल के मासूम बेटे ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है.

Advertisement

बीएसएफ जवान के बेटे ने की ये प्रार्थना

AAJTAK की टीम ने जब बीएसएफ जवान के बेटे से बात की तो उसने कहा कि भगवान तुम मेरा सब कुछ ले लो, किंतु मेरे पापा को मुझे वापस दे दो. जवान के 7 वर्षीय बेटे आराब ने गले में भगवान महादेव का माला भी दिखाया. आराब ने कहा कि भगवान महादेव से अपील है कि मेरे पापा जैसे यहां से ड्यूटी पर गए थे, वैसे ही उन्हें सकुशल उसके पास वापस भेज दो. मैं पापा से बहुत प्यार करता हूं. वो मेरी सारी विश पूरी कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ का बड़ा एक्शन, मारा गया एक पाकिस्तानी घुसपैठिया

वहीं, इसी बीच बीएसएफ जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गईं हैं. वह पठानकोट जा रही हैं. उनके साथ परिवार के चार अन्य सदस्य भी जा रहे हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह पठानकोट पहुंचकर बीएसएफ के सीओ से मिलेंगी. रजनी ने कहा कि अगर बीएसएफ कैंप के अधिकारियों से उनकी बातचीत संतोषजनक नहीं रही, तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए फिरोजपुर से दिल्ली आएंगी.

Advertisement

पत्नी बोली मैं बहुत तनाव में हूं

बीएसएफ जवान की पत्नी ने पत्रकारों से कहा कि मैं तनाव में हूं क्योंकि बीएसएफ अधिकारी मुझे केवल चिंता न करने के लिए कह रहे हैं. कोई स्पष्टता नहीं है. मैं बहुत चिंतित हूं, इसलिए मैंने अपनी स्थिति के बीच यात्रा की योजना बनाई. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक यह घटना तब हुई जब सीमा के पास किसानों के एक समूह को ले जा रहे पीके शॉ एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए.

वह फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात थे. अधिकारियों ने गुरुवार रात को बताया कि शॉ की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सीमा बलों ने फ्लैग मीटिंग की. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement