Andhra Pradesh: नेल्लोर में 10 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, 2 की मौत, 4 लापता

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक नाव हादसा हो गया. नाव पर कुल दस युवा सवार थे जिनमें से चार सुरक्षित तैरकर बाहर आ गए. ये हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे का है. कल्याण और प्रशांत के रूप में पहचाने गए दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अब्दुल बशीर

  • नेल्लोर,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक नाव हादसा हो गया. थोडेरू झील में एक नाव पलट गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अभी लापता हैं. उनकी तलाश में झील में रेस्क्यू जारी है. नाव पर कुल दस युवा सवार थे जिनमें से चार सुरक्षित तैरकर बाहर आ गए. ये हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे का है. कल्याण और प्रशांत के रूप में पहचाने गए दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement

घटना तब हुई जब करीब आधा सफर पूरा करने के बाद पानी नाव में घुस गया. नाव डूबती देख युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी. इसकी गहराई 20 फीट तक आंकी जा रही है. नाव से कूदने वाले 10 लोगों में सुरेंद्र (19), बालाजी (21), कल्याण (28), श्रीनाथ (18), रघु (24) और प्रशांत (29) लापता हो गए. विष्णु, किरण, महेंद्र और महेश सुरक्षित तट पर पहुंच गए. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement