तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में एक बैंक में घुसकर बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता ने मैनेजर की पिटाई कर दी. मारपीट की यह घटना बैंक में लगे CCTV में कैद हो गई. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपी बैंक स्थित एटीएम से पैसा निकालने आया था. इसी दौरान वह बैंक कर्मियों से उलझ गया. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अभिलाष के रूप में की गई है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभिलाष तिरुवल्लुर के मनवाला नगर स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा था. उस वक्त एटीएम मशीन की सर्विसिंग हो रही थी और बैंक का एक इंजीनियर वहां मौजूद था. जैसे ही अभिलाष ने एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालने की कोशिश की, इंजीनियर ने ऐसा करने से उसे मना कर दिया.
सर्विस हो रही एटीएम मशीन से पैसा निकालने की जिद कर रहा था आरोपी
बैंक के इंजीनियर ने कहा कि अभी एटीएम मशीन के सर्विस का काम चल रहा है. इसलिए मशीन में कार्ड न डालें.बस इतनी सी बात पर अभिलाष बैंक के इंजीनियर को बुरी तरह से डांटने लगा. यह देख कर बैंक का ब्रांच मैनेजर प्रदीप वहां पहुंचा और अभिलाष को समझाने की कोशिश की. फिर भी वह नहीं माना और मैनेजर से बहस करने लगा.
आरोपी ने चप्पल से कर दी बैंक मैनेजर की पिटाई
जब तक वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करते, अभिलाष ने बैंक मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद बैंक के अन्य स्टाफ बीच-बचाव के लिए दौड़े. तब तक अभिलाष ने अपना चप्पल खोलकर उससे बैंक मैनेजर की पिटाई कर दी. उसने एक के बाद एक कई चप्पल मैनेजर को दे मारा. इसके बाद दूसरे कस्टमर और बैंक स्टाफ ने अभिलाष को किसी तरह अलग किया.
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज हो रहा है वायरल
मारपीट की यह पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसके साफ देखा जा सकता है कि कैसे अभिलाष ने बैंक मैनेजर पर हमला किया. घटना के बाद मनवाला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अभिलाष को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
प्रमोद माधव