अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट ने राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या पर दुनिया में अलग ही किस्म की बहस छेड़ दी है. ट्रंप के बेटे ने विश्व के सभी देशों में अपने पिता के समर्थन को दिखाने के चक्कर में दुनिया को दो रंगों (लाल और नीले) में बांट दिया है. दुनिया के नक्शे को संयुक्त राज्य अमेरिका में रिपब्लिकन रंग का प्रतिनिधित्व करने वाले लाल रंग में चित्रित किया गया है लेकिन भारत, चीन, मैक्सिको और अफ्रीका में लाइबेरिया केवल नीले रंग में दिखाए गए देश हैं. साथ ही पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
अमेरिका के राज्यों, कैलिफोर्निया और मैरीलैंड में अच्छी खासी भारतीय आबादी के चलते उसे भी नीले रंग में रंगा गया है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया, "ठीक है आखिरकार मेरे अनुमानों वाला चुनावी नक्शा लगभग तैयार हो गया."
2.बिहार: दो-तिहाई सीटों पर वोटिंग हुई, जानें- क्या रहा सबसे अहम फेज का वोटिंग पैटर्न
बिहार विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में से दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को दूसरे चरण के 17 जिलों की 94 सीटों पर 54.64 फीसदी मतदान रहा और 1463 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है. इससे पहले 71 सीटों पर मतदान हो चुका है. इस तरह से बिहार की 243 सीटों में से 165 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं और बाकी बची 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी.
3. पंजाब में होने लगी बिजली कटौती, आज राजघाट पर धरना देंगे कैप्टन अमरिंदर, AAP ने बताया ड्रामा
केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में रेल रोके जाने से ब्लैक आउट का खतरा गहरा गया है. पंजाब में तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है. वहीं खाद की भी किल्लत होने लगी है. उद्योगों में सामान का स्टॉक बढ़ने लगा है. अब इसे लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर 4 नवंबर की सुबह राजघाट पर धरना देंगे.
4.IPL: नंबर-1 मुंबई को 10 विकेट से रौंद सनराइजर्स प्ले ऑफ में, KKR टूर्नामेंट से बाहर
आईपीएल के 13वें सीजन के 56वें मैच में मंगलवार रात शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाजी मारी. उसने अपने 'करो या मरो' के मुकाबले में मजबूत मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट से मात दी. सनराइजर्स ने पहले तो मुंबई को 149/8 रनों पर रोका और फिर 17.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 151/0 रन बनाए और जीत का लक्ष्य (150 रन) हासिल कर लिया. कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 85 रन) और ऋद्धिमान साहा (नाबाद 58 ) की सलामी जोड़ी ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया.
5.US ELECTION: पढ़ें, व्हाइट हाउस के गोल्डन टिकट के लिए चाहिए कितने वोट, कैसे हो रही है गिनती
अमेरिका में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बता दें कि भारत की तरह अमेरिका में एक साथ वोटों की गिनती शुरू नहीं होती है, वहां अलग अलग राज्यों में वोटों की गिनती अलग-अलग समय में शुरू होती है.
aajtak.in