Traffic Advisory: किसानों का आज भारत बंद, दिल्ली-नोएडा रूट पर लग सकता है जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुलिस ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी. जिस कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है. इस स्थिति में कुछ रूट्स में बदलाव देखा जा सकता है.

Advertisement
Bharat Bandh traffic advisory Bharat Bandh traffic advisory

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

किसानों ने आज (16 फरवरी) भारत बंद का आह्वान किया है. हालांकि ये बंद संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा किया गया है. इसका असर देशभर में देखा जा सकता है और दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है. इसके चलते पुलिस ने अपनी कम कस ली है. नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि दिल्ली में पहले से ही लागू है. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

Advertisement

आज ज्यादा से ज्यादा लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी. जिस कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है. इस स्थिति में कुछ रूट्स में बदलाव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर एंट्री पूरी तरह बंद, अब कैसे जाएं हरियाणा-पंजाब? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

  • 130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर गंतव्य को जा सकेगा. 
  • सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा.
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होकर जाने वाले वाहन हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा. 
  • कासना से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए गंतव्य को जा सकेगा. 
  • चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेगा. 
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेगा.
  • कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा. 
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकेगा.
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा. 
  • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर एक KM तक रास्ता सील, ट्रैफिक एडवाइजरी

इसके अलावा कुछ अन्य कारणों से दिल्ली के कुछ रूट पर भी यातायात प्रभावित रहेगी. 18 फरवरी 2024 तक एनएसआईसी एग्जीबिशन ग्राउंड ओखला फेज-3 में भारत के सबसे डेफिनिटिव डिजाइन वीक के मद्देनजर मां आनंदमई मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा. 

Traffic Advisory

In view of India's most Definitive Design Week at NSIC Exhibition Ground Okhla Phase-3 from 15.02.2024 to 18.02.2024, traffic will be affected on Maa Anandmai Marg.

Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/rtW8t8Btpz

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 14, 2024

वहीं, पंजाब-हरियाणा से जुड़े बॉर्डर आज भी सील रहेंगे. जिसमें सिंघु, टिकरी बॉर्डर शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement