5 घंटे जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर, स्कूल से बच्चे रात 8 बजे तक पहुंचे घर, सिलिकॉन सिटी की सड़कों पर फंसे लोगों की बेबसी भरी 10 तस्वीरें

सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु करीब 5 घंटे तक जाम रहा. स्कूली बच्चे बसों से रात 8 बजे तक घर पहुंचे. शहर की सड़कों पर फंसे लोग बेबस और असहाय दिखे. भीषण जाम के बीच दो घंटे में एक किलोमीटर का सफर हो सका. लोगों ने सोशल मीडिया में बेबसी भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, साथ ही प्रशासन के प्रति गुस्सा जाहिर किया.

Advertisement
पांच घंटे तक जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर. (Photo: Video Grab) पांच घंटे तक जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर. (Photo: Video Grab)

सगाय राज / नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

कर्नाटक का बेंगलुरु शहर भीषण जाम से सहम गया. यहां एक किलोमीटर की दूरी लोगों ने करीब दो घंटे में तय की. स्कूलों से छुट्टी होने के बाद बच्चे रात को घर पहुंच सके. कई लोग पांच घंटे से ज्यादा समय तक भारी ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. इसको लेकर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर बेबसी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आईटी कंपनियों क लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बुधवार को बेंगलुरु शहर भीषण ट्रैफिक जाम से कराह उठा. सड़कों पर वाहन कई घंटे तक फंसे रहे. कई गाड़ियां खराब हो गईं. यहां शहर का आउटर रिंग रोड (ओआरआर) क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. यहां के लोगों ने कहा कि वे करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे.

बेंगलुरु में यह जाम किसानों और कन्नड़ संगठनों की 'कर्नाटक जल संरक्षण समिति' द्वारा बुलाए गए बेंगलुरु बंद के एक दिन बाद लगा है. यह बंद तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बुलाया गया था.

पांच घंटे तक जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर. (Photo: Video Grab)

यह भी पढ़ेंः 5 दिन का लंबा वीक ऑफ...बेंगलुरु से बाहर जाने की जल्दी, शहर में लगा महाजाम

जाम से परेशान लोगों ने ट्विटर (अब एक्स) पर तमाम फोटो और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे किस तरह ऑफिस से वापस जाते समय कई घंटे तक ट्रैफिक के बीच फंसे रहे. जाम में फंसे लोगों ने ट्विटर पर अन्य लोगों को जानकारी देते हुए लिखा कि वे रात 9 बजे से पहले ऑफिस से न निकलें और ओआरआर, मराठाहल्ली, सरजापुरा और सिल्कबोर्ड वाले रास्तों पर जाने से बचें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द, लिखा- 3 घंटे में पांच किलोमीटर का सफर

एक एक्स यूजर ने लिखा कि पिछले 3 घंटे में जाम के बीच 5 किलोमीटर चल सका हूं. यह भयानक है! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे लग गए.

एक एक्स यूजर ने यह भी दावा किया कि बेंगलुरु में भारी ट्रैफिक के कारण एक स्कूल बस रात 8 बजे बच्चों को लेकर उनके घर पहुंच सकी. इस यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, बच्चों का खयाल रखना! कुछ स्कूल बसें रात 8 बजे बच्चों को लेकर पहुंची हैं.

ट्रैफिक जाम को लेकर प्रशासन से नाराज दिखे लोग

कई एक्स यूजर्स ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर प्रशासन से नाराज दिखे. एक यूजर ने लिखा, 'आज बहुत भयानक ट्रैफिक है, ऑफिस से आने में 5 घंटे लग गए. बेंगलुरु ट्रैफिक अपने चरम पर है!

एक अन्य एक्स यूजर ने पैदल चलने वालों के लिए बने रास्ते पर चलते दोपहिया वाहनों का एक वीडियो शेयर किया और सवाल करते हुए लिखा, 'यातायात की भीड़ के कारण पैदल चलने वालों के लिए कोई जगह नहीं बचती है. फुटपाथ पर दोनों तरफ दोपहिया वाहन चलते हैं. बाइक चालकों पर कार्रवाई के लिए आप क्या कदम उठा रहे हैं?'

Advertisement

बेंगलुरु में इस भीषण जाम के पीछे आखिर वजह क्या है?

बुधवार को बेंगलुरु में भीषण जाम की वजह से कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने बेंगलुरु में अपना शो रद्द कर दिया. यह शो आउटर रिंग रोड क्षेत्र में होने वाला था. कथित तौर पर जहां शो होना था, वहां तक पहुंचने के लिए ट्रेवर नोआ 30 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रैफिक में फंसे रहे.

कॉमेडियन ट्रेवर नोआ के शो के लिए बेंगलुरु के तमाम लोगों ने टिकट खरीदे रखे थे, वे शो देखने के लिए अपने दफ्तरों से जल्दी निकल गए थे. इस वजह से ओआरआर पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए यात्री 2-3 घंटे तक ट्रैफिक के बीच फंसे रहे.

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में क्यों रद्द करने पड़े वर्ल्ड कॉमेडियन ट्रैवर नोआ के शो? खुद बताई वजह

बेंगलुरु की सड़कों पर सामान्य वाहनों की संख्या से ट्रैफिक दोगुना हो गया था. यहां वाहनों की संख्या डेढ़ से 2 लाख के बीच होनी थी. हालांकि, आईबीआई ट्रैफिक रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 7:30 बजे तक 3.59 लाख वाहन सड़कों पर हो गए थे.

इसके अलावा वीकेंड पर लोग शहर से बाहर जाने के लिए भी तैयारी में थे. वहीं बारिश भी इस ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार थी. बारिश की वजह से कई सड़कों पर पानी भर गया था.

Advertisement

दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच सड़कों पर कई गाड़ियों में खराबी आ गई. वहीं शहर के अधिकांश हिस्सों में गणेश विसर्जन यात्रा भी निकल रही थी, जिसकी वजह से भीड़भाड़ रही.

भाजपा सांसद ने सरकार पर साधा निशाना

भाजपा सांसद-बेंगलुरु सेंट्रल पीसी मोहन ने ट्वीट कर कहा कि टेक हब बेंगलुरु में ओआरआर के पास ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. यहां तकनीकी विशेषज्ञ, दफ्तर जाने वाले लोग और स्कूल बसें लगभग 4 घंटे तक फंसी रहीं. बैयप्पनहल्ली-केआर पुरा मेट्रो लिंक से ये परेशानी हल हो सकती थी, लेकिन सीएमआरएस की मंजूरी के बावजूद राज्य सरकार की निष्क्रियता की वजह से समस्या बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement