बेंगलुरु के वर्थुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक कार चालक पर हमला कर दिया. कार के शीशे तोड़ दिए, चालक को बुरी तरह पीट दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है. जानकारी के मुताबिक कार चालक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने ओवरटेक करने के लिए सड़क घेर कर चले रहे बाइक सवारों को रास्ता देने के लिए हॉर्न बजाया था.
इस पर बाइक सवार युवक भड़क गए. पहले तो वह काफी देर कार के आगे बाइक लगाए रहे. इसके बाद कार को रोककर चालक को पीटने की कोशिश की लेकिन चालक कार बैक करके दूसरे रास्ते से निकल गया. हालांकि, बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसके अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचकर हमला कर दिया.
पीड़ित ने मीडिया को बताया, "मैं गुंजूर के पास कुंडनहल्ली से होते हुए अपने घर जा रहा था और एक ट्रक के पीछे था. मैंने दाहिनी ओर से ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन बीच में कुछ बाइकर्स आ गए. मैंने दो बार हॉर्न बजाया लेकिन वह गुस्से में आ गए. उनमें से एक ने मुझे रोकने की कोशिश की और कार के पास आया और मेरी कार की खिड़की पर पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने अपनी स्कूटी से मेरी कार के बम्पर में टक्कर मार दी, लेकिन मैंने तुरंत अपने वाहन को पीछे किया और अपार्टमेंट में लौट आया.
कार चालक ने आगे बताया कि बाइक सवार बदमाश इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने मेरा पीछा किया और अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर मुझे रोक लिया और मुझे गालियां देने लगे और जब हमने कार से बाहर निकलने से मना कर दिया तो उन्होंने विंडशील्ड पर अपना हाथ मारना शुरू कर दिया. इसके बाद जैसे ही मैंने कार की खिड़की नीचे की उन्होंने मुझे मारा."
इसके बाद पीड़ित ने घटना का बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया. बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उसकी शिकायत संबंधित क्षेत्राधिकारी को भेज दी. कार चालक के साथ पहली घटना तब हुई जब वह डीएसआर रिवेरा अपार्टमेंट से वर्थुर जा रहे थे और दूसरी घटना तब हुई, जब वह अपने आवास पर पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. उनकी पहचान केशव मूर्ति, रवींद्र और गणेश के रूप में की गई है.
aajtak.in