50 फीसदी क्षमता के साथ बंगाल में चल सकेंगी लोकल ट्रेन, ममता सरकार ने दी छूट

बंगाल सरकार ने मौजूदा कोविड-19 प्रतिबंधों और छूटों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत राज्य के 9-12वीं तक के स्कूल 16 नवंबर खुल जाएंगे.

Advertisement
लोकल ट्रेन लोकल ट्रेन

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • प्रतिबंधों और छूटों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला
  • 9-12वीं तक के स्कूल 16 नवंबर खुल जाएंगे

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पहले की तुलना में काफी कमी आ गई है. लेकिन आगामी त्योहारों को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सतर्क हैं. बंगाल सरकार ने मौजूदा कोविड-19 प्रतिबंधों और छूटों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत राज्य के 9-12वीं तक के स्कूल 16 नवंबर खुल जाएंगे.

इसके अलावा, बंगाल की लोकल ट्रेनों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है. वहीं, गैर-जरूरी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. इसके अलावा, इमरजेंसी दफ्तर में 100 फीसदी अटेंडेंस की छूट है.

Advertisement

बंगाल में सिनेमा हॉल, थिएटर्स, ऑडोटोरियम, स्टेडियम, शॉपिंग मॉल्स, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्त्रां, जिम और स्पा भी 70 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. हालांकि, अधिकतम रात 11 बजे तक ही इन्हें खोलने की अनुमति दी गई है.

ममता सरकार ने राज्य में दिवाली, काली पूजा आदि त्योहारों के लिए नाइट कर्फ्यू के समय में छूट दी है. दोनों त्योहारों में दो नवंबर से पांच नवंबर तक छूट रहेगी. वहीं, छठ पूजा के लिए 10-11 नवंबर को नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement