पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव हुए बाबुल सुप्रियो, आसनसोल में नहीं डाल पाएंगे वोट

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कोरोना हो गया है. बाबुल सुप्रियो के साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. यह जानकारी बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर दी है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • बाबुल सुप्रियो को दूसरी बार हुआ कोरोना
  • आसनसोल में 26 अप्रैल को होनी है वोटिंग

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कोरोना हो गया है. बाबुल सुप्रियो के साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. यह जानकारी बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर दी है. बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा है कि मैं दूसरी दफे पॉजिटिव हुआ हूं. उन्होंने आगे कहा है कि दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा.

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा है कि मैं दूसरी दफे पॉजिटिव हुआ हूं. उन्होंने आगे कहा है कि दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा. बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि 26 तारीख को होने वाले मतदान के लिए मुझे सड़क पर उतरने की भी जरूरत थी जहां तृणमूल कांग्रेस के हताश गुंडों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए आतंक फैला रखा है.

— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 25, 2021

बाबुल सुप्रियो ने एक और ट्वीट कर यह भी कहा कि टीएमसी की टेरर मशीनरी को 2014 से ही अच्छे से हैंडल किया है. अपने कमरे से ही ड्यूटी निभाउंगा और अपने उम्मीदवारों को मानसिक रूप से हर जगह सहयोग करूंगा जिससे 9 में से 9 सीटें जीती जा सकें. बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष को भी टैग किया है. गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर टॉलीगंज सीट से उम्मीदवार भी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement