BBC डॉक्यूमेंट्री पर कैंपस-कैंपस बवाल... जेएनयू-जामिया, AMU से हैदराबाद यूनिवर्सिटी तक प्रोटेस्ट

BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर JNU कैंपस में लेफ्ट विंग के कार्यकर्ताओं ने ABVP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी विवाद जारी है. यहां SFI और ABVP के लोग आपस में भिड़ गए. जामिया मिलिया इस्लामिया ने बवाल को देखते हुए छात्रों की अपील पर शुक्रवार को क्लास सस्पेंड कर दीं. भीम आर्मी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री को स्क्रीनिंग रखी है.

Advertisement
जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी (फोटो- पीटीआई) जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में लेफ्ट विंग के कार्यकर्ताओं ने ABVP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लेफ्ट कार्यकर्ताओं का आरोप है कि BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने पथराव किया था. उधर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी विवाद जारी है. यहां SFI और ABVP के लोग आपस में भिड़ गए . SFI के जहां बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी तो एबीवीपी ने कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई. दोनों ग्रुप के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है.  जामिया मिलिया इस्लामिया ने बवाल को देखते हुए छात्रों की अपील पर शुक्रवार को क्लास सस्पेंड कर दीं. 

Advertisement

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर धार्मिक नारे लगाए गये जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में एएमयू प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं. प्रॉक्टर ने बताया कि एक युवक ने धार्मिक नारे लगाए थे उसकी पहचान के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

JNU में नहीं थम रहा बवाल

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों के छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. AISA जेएनयू अध्यक्ष कासिम ने कहा कि बीबीसी की स्क्रीनिंग के दौरान ABVP के गुंडों ने छात्रों पर पथराव किया. यह गुंडागर्दी है. जेएनयू छात्रसंघ ने गंगा ढाबा से चंद्रभागा हॉस्टल तक मार्च भी निकाला. 

दरअसल, मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ ने गुजरात दंगों पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी थी. जेएनयू छात्रसंघ ने दावा किया था कि प्रशासन ने इस दौरान बिजली सप्लाई बंद कर दी थी, साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. जेएनयू छात्रसंघ का आरोप था कि जब छात्र मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देख रहे थे, इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया. 

Advertisement

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में SFI और ABVP आमने सामने 

BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी में  SFI और ABVP के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. यहां SFI द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई. इससे पहले 21 जनवरी को छात्रों के एक गुट ने प्रशासन से अनुमति लिए बगैर हैदराबाद यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी थी. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एसएफआई द्वारा रखी गई स्क्रीनिंग में 400 छात्र मौजूद रहे. हालांकि, इससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दोनों गुटों के छात्रों को किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने की सलाह दी थी. 

जामिया में क्लासेस रद्द  
 
जामिया मिलिया इस्लामिया में शुक्रवार को क्लासेस को रद्द कर दिया गया. जामिया मिलिया प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी दफ्तर, डिपार्टमेंट, सेंटर और स्कूल पहले की तरह ही खुले रहेंगे. हालांकि, शुक्रवार को सभी क्लासेस रद्द रहेंगी. इससे पहले बुधवार को जामिया में SFI कार्यकर्ताओं ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी थी. हालांकि, इसके पहले ही एसएफआई के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. इसका छात्रों ने विरोध भी किया था. चारों छात्रों को छोड़ दिया गया है. 

Advertisement

केरल में कांग्रेस ने रखी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग

केरल में कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को शांघमुघम बीच पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री  India: The Modi Question की स्क्रीनिंग रखी. इससे पहले केरल में कांग्रेस ने पार्टी दफ्तर में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे थे. 

अलीगढ़: गणतंत्र दिवस के मौके पर लगे धार्मिक नारे 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर कुछ एनसीसी स्टूडेंट्स द्वारा नारा ए तकबीर अल्लाह हुअकबर के नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में अलीगढ़ एसपी ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशसन ने इस मामले में शिकायत की है. उधर, प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद गेट पर एक एनसीसी छात्र ने धार्मिक नारा लगाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में लोगों की आपत्ति आई है. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. छात्र की पहचान कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. 
 
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भी रखी स्क्रीनिंग

उधर,  दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भीम आर्मी और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी है. स्क्रीनिंग शाम 4 बजे और 5 बजे आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 पर रखी गई है. हालांकि, पुलिस ने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपील की है कि ऐसे प्रोग्राम न होने दिए जाएं. 

(इनपुट- आजतक ब्यूरो)
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement