असम-मिजोरम के बीच सुधर रहे हालात, 13 दिन बाद बॉर्डर पर ट्रकों का मूवमेंट शुरू

असम और मिजोरम के बीच तनाव अब कम होता जा रहा है. 26 जुलाई को हुई हिंसा के 13 दिन बाद फिर से दोनों राज्यों के बीच आवाजाही शुरू हो गई है. 13 दिन से असम सीमा पर खड़े ट्रक शनिवार शाम से मिजोरम पहुंचने लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात से रविवार सुबह तक 50 से ज्यादा ट्रक मिजोरम पहुंचे.

Advertisement
शनिवार रात से रविवार सुबह तक 50 से ज्यादा ट्रक मिजोरम पहुंचे. (फाइल फोटो-PTI) शनिवार रात से रविवार सुबह तक 50 से ज्यादा ट्रक मिजोरम पहुंचे. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • शनिवार से मिजोरम पहुंचने लगे ट्रक
  • ब्लॉकेड की वजह से बॉर्डर पर ही खड़े थे

Assam-Mizoram Border Clash Updates: असम और मिजोरम के बीच सीमा पर हुए संघर्ष के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. 26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर हुई झड़प के 13 दिन बाद फिर से ट्रकों का मूवमेंट शुरू हो गया है. देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे ट्रक रविवार को असम से लगी विवादित सीमा को पार कर मिजोरम गए. 

शनिवार को पुलिस से मिले भरोसे के बाद ट्रक चालक ढोलई से अपने ट्रक आगे बढ़ाने लगे. हिंसक झड़प के बाद से ही ढोलई के पास ट्रक खड़े हुए थे. दोनों राज्यों के बीच हुई हिंसा के बाद असम के लोगों ने कथित तौर पर ब्लॉकेड (Blockade) लगा दिए थे, जिस कारण ट्रक वहां जा नहीं पा रहे थे. इससे मिजोरम में दवाओं से लेकर खाने-पीने के सामान तक की किल्लत होने लगी थी. हालांकि, शनिवार देर रात पुलिस की देखरेख में दवाओं, डीजल, कैरोसिन जैसे जरूरी सामानों को लादे हुए ट्रक मिजोरम पहुंच गए.

Advertisement

शनिवार को असम के दो मंत्रियों अशोक सिंघल और परिमल शुक्लाबैद्य ने ट्रक चालकों को भरोसा दिलाया था कि मिजोरम जाना सुरक्षित है, जिसके बाद ट्रक आगे बढ़ने शुरू हुए. परिमल शुक्लाबैद्य ने बताया कि 26 जुलाई को हुई हिंसा की वजह से पटरियों को भी नुकसान पहुंचा है. उनकी मरम्मत कराई जा रही है, जिसके बाद रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-- ...509 वर्ग मील का वो इलाका जिसके लिए असम-मिजोरम के बीच छिड़ा खूनी संघर्ष

50 से ज्यादा ट्रक मिजोरम पहुंचे

कोलासिब के एसपी वनलापाखा रालते ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक 50 से ज्यादा ट्रक असम सीमा को पार कर मिजोरम पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के बीच ट्रैफिक शुरू हो गया है. हालांकि, एहतियात बरती जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

Advertisement

कछार के एसपी रमनदीप कौर ने भी बताया कि पुलिस की मौजूदगी में ट्रकों का मूवमेंट शुरू हो गया है. शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन बाद में मंत्रियों के समझाने के बाद ट्रकों ने आगे बढ़ना शुरू किया.

मिजोरम जाने वाली गाड़ियों पर हुआ था हमला

सिल्चर स्थित मिजोरम हाउस के संपर्क अधिकारी काप्तलुआंगा ने बताया कि ट्रकों का मूवमेंट शुरू होने से पहले मिजोरम जाने वाली 9 गाड़ियों पर बदमाशों ने हमला किया था. ये हमला लैलापुर में किया गया था, जिसमें गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement