'ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले में हमारे भाइयों की हत्या का जवाब', अमित शाह की पाकिस्तान को दो टूक

पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत का जवाब बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है.'

Advertisement
अमित शाह. (फाइल फोटो) अमित शाह. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

अमित शाह ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है.

Advertisement

गृह मंत्री ने ये भी कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

मिटा देंगे आतंकवाद: JP नड्डा

अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा, पहलगाम पर भारत का पैग़ाम- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सजा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है. मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर.

पीएम मोदी ने दिया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम

बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थापित कई आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक के जरिए तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था.

Advertisement

ऑपरेशन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. ये एक "केंद्रित, नपी-तुली और गैर-उकसावा देने वाली" कार्रवाई थी. 

सरकार ने एक बयान में कहा कि ये ऑपरेशन सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त कदम है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया था.

ऑपरेशन में ध्वस्त किए गए ये बुनियादी ढांचा तीन प्रमुख आतंकी संगठनों - लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे. अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित बहावलपुर को व्यापक रूप से जैश-ए-मोहम्मद के संचालन का केंद्र माना जाता है और 2019 के पुलवामा हमले के बाद से यह भारत की नज़र में है. मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल कैंप, कोटली कैंप, बरनाला कैंप, सरजाल कैंप और महमूना कैंप पाकिस्तान और पीओजेके में भारत द्वारा मारे गए अन्य आठ स्थान हैं.

पीएम मोदी ने की ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

सूत्रों के अनुसार, नौ ठिकानों पर सभी हमले सफल रहे और 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल वायुसेना के पायलट सुरक्षित हैं. सूत्रों ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की.

Advertisement

पाकिस्तान ने दावा किया कि छह जगहों पर हमला किया गया है और भारतीय हमले में आठ लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि हमें इस हमला का करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement