बाल खींचे-सड़कों पर घसीटा, गोलियां भी चली... न्यूयॉर्क में Gay Pride सेलिब्रेशन में छिड़ गया संग्राम

न्यूयॉर्क सिटी प्राइड सेलिब्रेशन के दौरान वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में लोग आपस में ही लड़ने लगे. सेलिब्रेशन के लिए आए लोगों में हाथापाई हुई, महिलाओं को एक-दूसरे का बाल खींचते और सड़क पर घसीटते देखा गया. एक 20 वर्षीय युवक को कई गोलियां लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें कई को छोड़ दिया गया है.

Advertisement
न्यू यॉर्क में Gay Pride सेलिब्रेशन बना रेसलिंग मैच न्यू यॉर्क में Gay Pride सेलिब्रेशन बना रेसलिंग मैच

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में आयोजित प्राइड सेलिब्रेशन रेसलिंग मैच में तब्दील हो गया. सोशल मीडिया पर यहां का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें महिला और पुरुष आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी करने वाले एक समूह आपस में लड़-झगड़ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं एक-दूसरे का बाल खींच रही हैं. एक-दूसरे को घसीट रही हैं और धक्का देकर जमीन पर गिरा दे रही हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक 20 वर्षीय युवक को गोली भी लगी है और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमेरिका में जून के आखिरी रविवार को 'Gay Pride Day' के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में झूठ बोलकर लिया दाखिला, सोशल मीडिया पोस्ट ने खोली भारतीय छात्र की पोल, मिली सजा

LGBTQ समुदाय के लोग कर रहे थे सेलिब्रेशन

जून महीने को प्राइड मंथ कहा जाता है, जिसमें वे सिविल राइट्स और LGBTQ समुदाय के लिए समानता के अधिकार की लड़ाई को याद करते हैं. हालांकि, न्यू यॉर्क सिटी प्राइड सेलिब्रेशन एक रेसलिंग मैच बन गया, जहां चारो तरफ से लोग घेरा बनाकर खड़े हैं और कुछ महिलाएं एक-दूसरे से लड़ रही हैं. आसपास मौजूद और भी लोग वहां पहुंच गए, जहां लोग घटना का वीडियो बनाते भी नजर आए.

Advertisement

एक ही नहीं, कई समूह को आपस में लड़ते देखा गया

मसलन, न्यू यॉर्क शहर में आयोजित प्राइड सेलिब्रेशन में एक महिला को खून बहते देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक अन्य वीडियो क्लिप में दो लोगों को एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते देखा गया. वे तबतक एक-दूसरे को पंच मारते रहे, जबतक एक जमीन पर नहीं गिर गया. वहीं वाटर फाउंटेन के पास दो महिलाओं को आपस में लड़ते देखा गया, जहां वे एक-दूसरे का बाल खींचती और घसीटती नजर आईं.

यह भी पढ़ें: यूपी के युवक ने अमेरिका में 83 लाख का क्लेम लेने के लिए बिहार से बनवा लिया मां का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, ऐसे खुली पोल

घटना के बाद 22 को किया गया गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने झगड़े के बाद 22 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 16 लोगों को डेस्क पर पेश होने के बाद रिहा कर दिया गया, जबकि छह लोग अभी भी हिरासत में हैं और उन पर आरोप लंबित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण लड़ाई का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement