भारत में बनेगी AK-203 असॉल्ट राइफल्स, कंपनी ने बताया- कब शुरू होगा निर्माण

सोफोरोनएक्सपोर्ट अपनी एके-203 असॉल्ट राइफल का उत्पादन भारत में ही करने को तैयार है. कंपनी के महानिदेशक ने बयान जारी कर बताया है कि भारत में कब से उत्पादन शुरू किया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा है कि डिफेंस एक्सपो के दौरान भी इसे लेकर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
एके-203 असॉल्ट राइफल (फाइल फोटो) एके-203 असॉल्ट राइफल (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

भारतीय सेना को अपने ही देश में बनी एके-203 असॉल्ट राइफल्स मिल सकती हैं. भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने बयान जारी कर बताया है कि कंपनी इसी साल यानी 2022 के अंत तक एके 203 असॉल्ट राइफल्स का भारत में उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है. एके-203 असॉल्ट राइफल का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाएगा.

रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी रोसोफोरोनएक्सपोर्ट के सह संस्थापक और महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखेव ने इसे लेकर बयान जारी किया है. मिखेव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के कोरवा में स्थापित आयुध कारखाने में एके-203 असॉल्ट राइफल्स का उत्पादन शुरू किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हम असॉल्ट राइफल्स के उत्पादन का भारत में सौ फीसदी स्थानीयकरण करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा है कि भविष्य में रूस और भारत के संयुक्त उद्यम की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. इसे कलाश्निकोव प्लेटफॉर्म पर आधारित अधिक उन्नत मॉडल बनाने के लिए अपग्रेड भी किया जा सकता है. रोसोफोरोनएक्सपोर्ट के महानिदेशक ने इस संबंध में ये भी कहा है कि इसे लेकर भारत के डिफेंस एक्सपो के दौरान चर्चा की जाएगी.

गौरतलब है कि रक्षा क्षेत्र में रूस, भारत का बड़ा भागीदार है. भारत और रूस के बीच एके-203 असॉल्ट राइफल्स की डील को लेकर भी काफी समय से बातचीत चल रही थी. कहा जा रहा है कि सरकार सेना में इस्तेमाल की जा रही इंसास राइफल को एके-203 असॉल्ट राइफल्स से रिप्लेस करने की तैयारी में है. रूसी अधिकारी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो होना है.

Advertisement

बता दें कि रूसी कंपनी रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट भी भारत के डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेती है. रोसोबोरोनएक्सपोर्ट का एक डेलिगेशन 18 से 22 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित डिफेंस एक्सपो इंडिया 2022 में शामिल होगा. इसमें थल और नौसेना के साथ ही राज्यों की सुरक्षा प्रणाली को लेकर प्रदर्शनी होनी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement